न्यूयॉर्क (Newyork) से सिडनी (Sydney) तक लगभग 20 घंटे बिना रुके विश्व की सबसे लंबी उड़ान मानी जा रही क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways) की टेस्ट फ्लाइट ने शुक्रवार को उड़ान भरी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फ्लाइट रात 9 बजे (IST सुबह 06:30 बजे) न्यूयॉर्क से उड़ी है और भारतीय समयानुसार देर रात दो बजे सिडनी पहुंचेगी. इस रूट पर बोइंग 757-9 एस विमान के तीन परीक्षण होंगे. यह सिडनी-लंदन और न्यूयॉर्क के बीच नए मार्गों की उड़ान निर्धारित करेगी.

अनुमान के अनुसार, लगभग 17 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उड़ान साढ़े 19 घंटे तक हवा में रहेगी. क्वांटास ग्रुप के सीईओ एलन जॉयस ने कहा कि एयरलाइन कठोर वैज्ञानिक प्रोटोकॉल का इस्‍तेमाल करके इंटरैक्टिव ऑनबोर्ड रिसर्च का संचालन करके मौजूदा अनुसंधान रणनीतियों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उत्साहित है.

विमान मोबाइल रिसर्च लैब बन जाएगा, जहां चालक दल के सदस्यों सहित कुल 50 में से 6 वालेंटियर्स जेट लैग के प्रभाव को कम करने के लिए बेहतर तरीकों को समझने के लिए प्रयोगों के अधीन होंगे.

वालेंटियर्स से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी नींद, भोजन, पेय सेवन और शारीरिक गतिविधियों के लिए एक कठोर योजना का पालन करेंगे.