Noida International Airport:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश UP) में ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास कर दिया है. यह देश और दुनिया के बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शुमार होगा. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट का काम तय समय में पूरा करने को सुनिश्चित किया गया है. देरी होने पर कंपनी और संबंधित लोगों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खास बातें

  • ग्रेटर नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे पहले डोमेस्टिक फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होगा. 
  • एयरपोर्ट के फेज-1 प्रोजेक्ट की लागत 8916 करोड़ रुपये है. उत्तर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास पर 4326 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 
  • पीएम मोदी (PM Modi) व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं.
  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जिसे 4 चरणों में लागू किया जाएगा. 

 

  • पहले फेज का निर्माण 36 माह में पूरा करना है. पहले फेज के ऑपरेशन की अवधि 2023-27 है. पहले फेज में सालाना 1.20 करोड़ पैसेंजर्स के यात्रा करने की उम्मीद है.
  • आखिरी फेज के पूरा होने तक यानि वर्ष 2040-50 के बीच, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर साल 7 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.
  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के बाद नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में बनने वाला दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूपी को मिलेगा फायदा

  • Noida International Airport के नजदीक फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य अपने आखिरी चरणों में है
  • एयरपोर्ट से सटे क्षेत्र में एक मेडिकल डिवाइस पार्क और इलेक्ट्रॉनिक सिटी विकसित की जा रही है
  • इस एयरपोर्ट के नजदीक अलीगढ़ जनपद में डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का निर्माण महत्वपूर्ण है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जब बनकर तैयार हो जाएगा तब यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भारत का पहला प्रदूषण मुक्त एयरपोर्ट होगा. Noida International Airport के पहले फेज में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है.