• होम
  • तस्वीरें
  • स्‍टैच्‍यु ऑफ यूनिटी जुड़ेगा हवाई रूट से, सरकार ने Udan से जोड़ने का बनाया मेगा प्‍लान

स्‍टैच्‍यु ऑफ यूनिटी जुड़ेगा हवाई रूट से, सरकार ने Udan से जोड़ने का बनाया मेगा प्‍लान

Statue of Unity तक टूरिस्‍ट को सीधे पहुंचाने के लिए सरकार ने मेगा प्‍लान तैयार किया है. उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए 16 Sea Plane रूटों की पहचान की गई है. इनमें से एक रूट हवाई मार्ग को स्‍टैच्‍यु ऑफ यूनिटी से जोड़ेगा.
Updated on: June 24, 2020, 12.02 PM IST
1/5

सी प्‍लेन

आम आदमी के लिए शुरू हुई Udan सेवा में सरकार अब सी प्‍लेन की शुरुआत कर रही है. सी-प्लेन ऐसे विमानों को कहा जाता है, जो पानी से उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम होते हैं. कुछ सी-प्लेन जमीन और पानी दोनों जगह से उड़ान भरने-लैंड कर सकते हैं.

2/5

अक्‍टूबर 2020

आधिकारिक बयान के मुताबिक इन 16 रूटों में साबरमती और सरदार सरोवर रूट भी शामिल है. यह रूट ‘स्टैच्यु ऑफ युनिटी’ को हवाई मार्ग से जोड़ेगा. उम्‍मीद है कि अक्टूबर 2020 तक इस रूट पर सी प्‍लेन आने-जाने लगेंगे.

3/5

उड़ान प्रोजेक्‍ट

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक Udan परियोजना में 16 नए रूट तलाशे गए हैं. सी प्‍लेन विमानों से देश के पहाड़ी क्षेत्रों और दूसरे इलाकों में हवाई यात्रा विकल्प मुहैया कराने में मदद मिलेगी. साबरमती और सरदार सरोवर-नर्मदा मार्ग से टूरिज्‍म बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह टूरिस्‍टों को ‘स्टैच्यु ऑफ यूनिटी’ की सैर कराएगा.

4/5

भारतीय मॉडल बनाएं

मंडाविया ने अधिकारियों को अमेरिका, कनाडा, मालदीव और ऑस्ट्रेलिया के Sea Plane का अध्ययन करने के बाद इसका एक भारतीय मॉडल विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं.

5/5

सागरमाला

साथ ही सागरमाला (Sagarmala) डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और भारतीय आंतरिक जलमार्ग प्राधिकरण को भी साबरमती और सरदार सरोवर-नर्मदा मार्ग पर अक्टूबर 2020 तक आवाजाही शुरू करने के लिए भी गठजोड़ करने के निर्देश दिए गए हैं. भारतीय आंतरिक जलमार्ग प्राधिकरण, देश में पानी के रूटों पर सी-प्लेन प्रोजेक्‍ट का जबकि सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड तटीय रूटों पर ऐसे प्रोजेक्‍ट का प्रबंधन देखेगी.