• होम
  • तस्वीरें
  • SpiceJet पैसेंजर्स को परोसेगी मुगलई व्यंजन, Karim’s के शान-ए-तंदूर सर्विस का मिलेगा मजा

SpiceJet पैसेंजर्स को परोसेगी मुगलई व्यंजन, Karim’s के शान-ए-तंदूर सर्विस का मिलेगा मजा

अगर आप अगली बार स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइंस से डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट (Domestic or international flight) पर सफर कर रहे होंगे तो आपके पास 35000 फीट की ऊंचाई पर भी पुरानी दिल्ली का प्रतिष्ठित रेस्तरां करीम्स (Karim’s) के मुगलई व्यंजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. IANS की खबर के मुताबिक, पैसेंजर्स को खास सुविधा देने के लिए एयरलाइंस ने करीम्स (Karim’s) के साथ करार किया है. 
Updated on: February 20, 2021, 03.18 PM IST
1/5

यह सर्विस 19 फरवरी से हुई है शुरू

बहरहाल, विमान कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह शान-ए-तंदूर सेवा 19 फरवरी से शुरू हो रही है जो नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से उड़ान भरने वाले चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय विमानों में उपलब्ध रहेगी. धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क में यह सेवा प्रभावी हो जाएगी. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

कई और व्यंजन होंगे शामिल 

स्पाइसजेट आगामी कुछ हफ्तों में अपने विस्तृत इन-फ्लाइट मेन्यू में करीम्स के कई और व्यंजनों को भी शामिल करेगा. इसके अतिरिक्त, स्पाइसजेट अपने क्यूरेटेड शाकाहारी और मांसाहारी यात्रियों को हॉट मील परोसती रहेगी.(ज़ी बिज़नेस)

3/5

इतना लगेगा चार्ज

शान-ए-तंदूर सेवा के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट में एक प्लेट के लिए 375 और इंटरनेशनल फ्लाइट में 450 रुपये देने होंगे. इन व्यंजनों में आप chicken reshmi kebab, chicken shami kebab और chicken malai tikka में चुनाव कर सकते हैं.  (रॉयटर्स)

4/5

पैसेंजर्स को आकर्षित करने का है आइडिया

पैसेंजर्स को आकर्षित करने के लिए विमान कंपनियां अक्सर अनूठे प्रयोग करती हैं, या यूं कहें नुस्खे अपनाती हैं. कुछ ऐसा ही नया तरीका स्पाइसजेट ने निकाला है.  (रॉयटर्स)

5/5

1913 से करीम्स है पॉपुलर

जहां तक लजीज भोजन की बात है तो करीम्स वर्ष 1913 से इस मुगलकालीन विरासत को संजोने वाला एक प्रतिष्ठित स्थल माना जाता है, जहां मुगलाई व्यंजन का आनंद लेने वाला का तांता लगा रहता है. स्पाइसजेट के पैसेंजर्स भी अब उड़ान के दौरान लुत्फ ले सकेंगे.(रॉयटर्स)