• होम
  • तस्वीरें
  • सी प्लेन सर्विस देश में आज से शुरू, जानें उड़ान की पूरी डीटेल

सी प्लेन सर्विस देश में आज से शुरू, जानें उड़ान की पूरी डीटेल

देश में टूरिज्म के ख्याल से लंबे समय से सी प्लेन सर्विस (Seaplane Service) के शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है. सरदार बल्लव भाई पटेल के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत कर दी. इस सी प्लेन की सर्विस फिलहाल घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट भारत सरकार की उड़ान योजना के के तहत की है. एयरलाइंस ने इसके किराए का भी अनाउंसमेंट कर दिया है.
Updated on: October 31, 2020, 02.35 PM IST
1/5

इस रूट पर उड़ान भरेगा प्लेन

सी प्लेन सर्विस के तहत अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यानी केवड़िया के बीच उड़ान भरेगी. स्पाइसजेट इस रूट पर प्लेन हर रोज दो उड़ान भरेगी. (twitter photo)

2/5

कितना है किराया

उड़ान योजना के तहत इस प्लेन में सफर के लिए वनवे किराया 1500 रुपये देना होगा. इस प्लेन में 15 लोगों के बैठने की जगह है. स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के तहत देश भर में 18 रूट सुरक्षित कर लिया है. (MoCA)  

3/5

यहां से कर सकते हैं टिकट बुक

अगर आप सी प्लेन से सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आप इसके टिकट की बुकिंग www.spiceshuttle.com पर जाकर कर सकते हैं. वैसे बुकिंग 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है. (ANI)  

4/5

हर रोज की पहली उड़ान की टाइमिंग

हर रोज पहला सी प्लेन अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगा और 10 बजकर 45 मिनट पर केवड़िया में लैंड करेगा. इसी तरह, केवड़िया से 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगा और 12 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर लैंड करेगा. (फोटो साभार - ऑफिशियल वेबसाइट)

5/5

हर रोज की दूसरी उड़ान की टाइमिंग

हर रोज दूसरी उड़ान के तौर पर 12 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से उड़ान भरेगा और दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर केवड़िया पहुंचेगा. फिर केवड़िया से आखिरी उड़ान के तौर पर सी प्लेन 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगा और अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर 3 बजकर 45 मिनट पर पहुंच जाएगा. (फोटो साभार - ऑफिशियल वेबसाइट)