• होम
  • तस्वीरें
  • उत्तराखंड-हिमाचल में टूरिस्ट ले सकते हैं सस्ते में हेलीकॉप्टर राइड का मजा, पवनहंस ने शुरू की है सर्विस, जानें किराया

उत्तराखंड-हिमाचल में टूरिस्ट ले सकते हैं सस्ते में हेलीकॉप्टर राइड का मजा, पवनहंस ने शुरू की है सर्विस, जानें किराया

उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश और दुनिया के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आप भी आने वाले समय में छुट्टियां मनाने या घूमने उतराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आप वहां सस्ते रेट पर हेलीकॉप्टर राइड (helicopter ride) का भी लुत्फ उठा सकते हैं. पवनहंस ने सस्ती कीमत पर उड़ान स्कीम के तहत सर्विस शुरू की है. आइए जानते हैं, किस रूट पर और कितने किराए में कर सकेंगे हेलीकॉप्टर से सफर.
Updated on: September 17, 2021, 06.47 PM IST
1/5

किन रूट पर मिलेगी हेलीकॉप्टर सर्विस

पवनहंस की हेलीकॉप्टर सर्विस से देहरादून-श्रीनगर (न्यू टिहरी होते हुए), श्रीनगर-हेदरादून, देहरादून-गौचर, गौचर-देहरादून रूट पर हेलीकॉप्टर से सफर का लुत्फ ले सकते हैं. आप हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ भी जा सकते हैं.   (फोटो - ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से)

2/5

कितना है किराया

एक तरफ के लिए सबसे कम 3581 रुपये का किराया देहरादून-श्रीनगर पर है, जबकि सबसे ज्यादा किराया 4625 रुपये गौचर से देहरादून रूट पर है.   (फोटो - ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से)

3/5

टिकट यहां कर सकते हैं बुक

हेलीकॉप्टर राइड के लिए बुकिंग पवनहंस की ऑफिशियल वेबसाइट www.booking.pawanhans.co.in पर विजिट कर सकते हैं. चाहें तो 8368557785 और 7827509985 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.  (फोटो - ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से)

4/5

हेलीकॉप्टर उड़ान का दिन

आपको उपर्युक्त रूट के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस हर सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मिलेगी. पवनहंस ने बीते 15 अगस्त से किराए में कटौती की है.   (फोटो - ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से)

5/5

चंडीगढ़-शिमला के लिए भी है सर्विस

पवनहंस चंडीगढ़-धर्मशाला-कुल्लू (वाया शिमला) रूट पर भी हेलीकॉप्टर सर्विस उपलब्ध करा रही है. इन रूट पर आप 5700 से 6500 रुपये के किराए में सफर कर सकते हैं. (फोटो - ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से)