• होम
  • तस्वीरें
  • उत्तराखंड में शुरु हुई हेलिकॉप्टर सेवा, खूबसूरत पर्यटक स्थलों पर पहुंचना हुआ आसान

उत्तराखंड में शुरु हुई हेलिकॉप्टर सेवा, खूबसूरत पर्यटक स्थलों पर पहुंचना हुआ आसान

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil Aviation) 08 फवरी से उत्तराखंड (Uttarakhand) में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है. इस सेवा के तहत देहरादून (Dehradun) में सहस्त्रधारा (Sahastradhara) से उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौड़ (ChinyaliSaur ) और चमोली (Chamoli) के गौचर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है.
Updated on: February 08, 2020, 11.55 AM IST
1/5

सप्ताह में दो दिन चलेगी ये सेवा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil Aviation) की ओर से शुरू की गई ये सेवा सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. इस हेलिकॉप्टर सेवा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS)  की उड़ान (UDAN) स्कीम के तहत शुरू किया गया है.

2/5

उत्तराखंड में बढ़ेगी पर्यटन

उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में सहस्त्रधारा (Sahastradhara) से उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौड़ (ChinyaliSaur ) और चमोली (Chamoli) के गौचर के लिए हेलिकॉप्टर शुरू किए जाने से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही इससे उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

3/5

Alliance Air ने शुरू की इन शहरों से फ्लाइट

Ministry of Civil Aviation यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ा रही है. रीजनल कनेक्टिविटी स्किम (RCS) उड़ान (UDAN) के तहत जल्द ही कुछ शहरों में हवाई यात्रा शुरु करने का प्लान बनाया है. सरकार के इस कदम से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. Ministry of Civil Aviation ने ट्वीट करते हुए बताया कि कोलकाता (Kolkata) से ओडिशा (Odisha) के झारसुगुडा (Jharsuguda) के बीच जल्द ही फ्लाइट सुविधा शुरू की जा रही इस फ्लाइट का एक तरफ से किराया लगभग 2,758 रुपए होगा. बता दें कि ये फ्लाइट लगभग डेढ घंटे की होगी.

4/5

ओडिशा के तीन एयरपोर्ट उड़ान स्कीम के तहत जोड़ें जाएंगे

 Alliance Air ने इस रूट पर 70-सीट वाले ATR 72 600 एयरक्राफ्ट को चलाने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने ओडिशा के तीन एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' में शामिल करने का फैसला लिया है. 

5/5

तीन हवाई अड्डों को किया जाएगा विकसित

Ministry of Civil Aviation अगले चरण में ओडिशा के साथ-साथ राउरकेला, जयपुर और उत्केला हवाई अड्डो को भी शामिल किया जाएगा. सरकार रीजलन कलेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-4) के तहत इन तीन हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा.