• होम
  • तस्वीरें
  • Kushinagar International Airport हुआ ऑपरेशनल, तस्वीरों में देखें इसकी खूबसूरती, जानें फ्लाइट डिटेल्स

Kushinagar International Airport हुआ ऑपरेशनल, तस्वीरों में देखें इसकी खूबसूरती, जानें फ्लाइट डिटेल्स

देश में हवाई कनेक्टिविटी में आज एक और नया डेस्टिनेशन जुड़ गया. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport)  की बुधवार से शुरुआत हो गई. श्रीलंका से आज पहली फ्लाइट कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंची. बौद्ध टूरिस्ट्स को अब कुशीनगर आने में काफी सहूलियत होने वाली है. आइए कुछ तस्वीरों के जरिये इस नए एयरपोर्ट से रू-ब-रू होते हैं.
Updated on: October 20, 2021, 05.49 PM IST
1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. यह दुनिया भर के बौद्ध तीर्थ स्थलों को जोड़ने की एक कोशिश है. पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

2/5

3600 वर्ग मीटर में निर्मित है टर्मिनल भवन

3600 वर्ग मीटर में निर्मित इस नए टर्मिनल भवन की अनुमानित लागत ₹260 करोड़ है. व्यस्ततम समय में यह 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु है जो कि अब आसपास के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों से जुड़ जाएगा.

3/5

पहली इंटरनेशनल फ्लाइट पहुंची कुशीनगर एयरपोर्ट

पहली इंटरनेशनल फ्लाइट कोलंबो (श्रीलंका) से लगभग 125 पैसेंजर्स और बौद्ध भिक्षुओं को लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंची. यह एयरपोर्ट एनएच-28 से 5 किलोमीटर और निकटतम रेलवे स्टेशन पडरौना से 18 किलोमीटर दूर स्थित है.

4/5

900 से ज्यादा नए रूट्स को परमिशन

उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से ज्यादा नए रूट्स को परमिशन दी जा चुकी है. इनमें से 350 से ज्यादा पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है. 50 से ज्यादा नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

5/5

स्पाइसजेट और ट्रूजेट देंगे फ्लाइट सर्विस

उड़ान योजना के तहत स्पाइसजेट और ट्रूजेट बुद्ध सर्किट को कनेक्ट करेंगे. इसके तहत कुशीनगर से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गया, बरेली, सहारनपुर और हिंडन एयरपोर्ट को फ्लाइट सर्विस के जरिये कनेक्ट करेंगे.