• होम
  • तस्वीरें
  • Jewar Airport news: जेवर एयरपोर्ट की पहचान होगा ये पक्षी, ये होगा नाम  

Jewar Airport news: जेवर एयरपोर्ट की पहचान होगा ये पक्षी, ये होगा नाम  

Jewar Airport latest Update: उत्तर प्रदेश में Yamuna Expressway के किनारे बनने वाले जेवर एयरपोर्ट  (Jewar Airport) का नाम और लोगो तय हो गया है.
Updated on: December 19, 2020, 10.29 AM IST
1/5

कुछ इस तरह का होगा एयरपोर्ट का लोगो airport logo will be something like this

जेवर एयरपोर्ट का नाम 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (Noida International Airport) तय होने के साथ साथ इसका लोगो भी फाइनल किया गया. नीले रंग का इसका Logo होगा. जिसमें राज्य पक्षी 'सारस' की परछाईं है. हालांकि इसके डिजाइन पर अभी विचार चल रहा है. नाम और लोगो तय करने के लिए हुई बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO श्री क्रिस्टोफ श्नेलमैन (Christoph Schnellmann) , नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के CEO डॉ. अरुण वीर सिंह (Arun Vir Singh) सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

2/5

राज्य में बढ़ेगा रोजगार Employment will increase in the state

एयरपोर्ट का नाम और लोगो फाइनल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व के बेहतरीन हवाई अड्डों में से एक होगा. इसे हम विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बनाएंगे जो भारत का गौरव बनेगा. सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर से राज्य में रोजगार के मौके भी बनेंगे

3/5

40 वर्ष का कंसेशन पीरियड 40 year concession period

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिजाइन, निर्माण और ऑपरेशन (Jewar Airport operations) की जिम्मेदारी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिली है. इस कंपनी का कंसेशन पीरियड 40 वर्ष का तय किया गया है. सरकारी निजी भागीदारी (PPP) फार्मूले पर विकसित हो रहे इस एयरपोर्ट के पहले चरण को वर्ष 2024 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है.

4/5

डिजिटली ऑपरेट होगा एयरपोर्ट The airport will operate digitally

देश के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) के रूप में विकसित हो रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई मायनों में अनूठा होगा. यह पूरी तरह से डिजिटल तरीके (Digitally operated Airport) से ऑपरेट किया जाएगा. यात्रियों, एयरलाइंस और पार्टनर्स को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा, जो एविएशन के लिए नए स्टैंडर्ड तय करेगा.  

5/5

वर्ष 2024 में पूरा होगा पहला चरण first phase will be completed in the year 2024

जर्मन कंपनी के मुताबिक, साल 2024 में एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद इस हवाई अड्डे पर हर साल 12 मिलियन यात्रियों की क्षमता हो जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के साथ साझेदारी में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल इस एयरपोर्ट को इंडियन एयर ट्रांसपोर्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाएगा. यात्रियों और लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के लिए आसान इस्तेमाल की भी व्यवस्था होगी.