• होम
  • तस्वीरें
  • ये एयरलाइन लाईं अपने यात्रियों के लिए खास ऑफर, बुकिंग में होगी आसानी

ये एयरलाइन लाईं अपने यात्रियों के लिए खास ऑफर, बुकिंग में होगी आसानी

हवाई यात्रियों के लिए इंडिगो (Indigo) और GoAir ने Coronavirus mahamari के दौरान खास पेशकश की है. Indigo की योजना के तहत जो लोग महामारी में अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं, वे एक यात्री के लिए दो सीटें बुक करा सकते हैं. Indigo के मुताबिक अतिरिक्त सीट के लिए किराया मूल बुकिंग लागत (Actual booking cost) का 25 प्रतिशत तक होगा. यह पेशकश 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है.
Updated on: July 17, 2020, 05.08 PM IST
1/5

डबल सीट ऑफर

इंडिगो ने कहा कि 6E Double seat योजना यात्रा पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या हवाई अड्डे के काउंटरों के जरिए मिलेगी. इस योजना का फायदा केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकता है. दरअसल Indigo ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें यात्रियों ने शारीरिक दूरी की कमी को एक बड़ी चिंता का विषय बताया.

2/5

सोशल डिस्‍टैंसिंग

सर्वेक्षण में कहा गया कि 62 प्रतिशत लोगों ने शारीरिक दूरी (Social distancing) को प्रमुख चिंता माना. Indigo के मुख्य रणनीति और आय अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक इस समय हवाई यात्रा सबसे सुरक्षित तरीका है, लेकिन हम ग्राहकों की सुरक्षा की भावनात्मक आवश्यकता को समझते हैं.

3/5

GoAir offer

उधर, GoAir ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Quarantine package शुरू किया है. इसके तहत एयरलाइन यात्रियों को quarantine के लिए चुनिंदा शहरों में सस्ते से लेकर महंगे होटलों में ठहरने के लिए कमरों की पेशकश करेगी. कमरों के किराये 1,400 रुपये से शुरू होंगे. वाडिया प्रवर्तित एयरलाइन के मुताबिक coronavirus mahamari के बीच किसी विमानन कंपनी ने पहली बार इस तरह का पैकेज पेश किया. इस पैकेज का लाभ GoAir होलिडे पैकेज वेबसाइट पर जाकर उठाया जा सकता है.

4/5

क्‍वारंटीन पैकेज

गोएयर ने कहा कि यह पैकेज देश के विभिन्न शहरों में भारत या विदेशों से आने वाले यात्रियों को उपलब्ध होगा. इससे यात्री खुद को चुनिंदा होटलों में quarantine कर सकेंगे.

5/5

1400 रुपए में होटल बुकिंग

इस पैकेज में कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदाबाद के बजट और महंगे होटल शामिल हैं. quarantine पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति एक रात ठहरने का खर्च 19 डॉलर या 1,400 रुपये से 79 डॉलर या 5,900 रुपये होगा.