• होम
  • तस्वीरें
  • Indigo का ऑफर: सिर्फ 915 रुपये में हवाई सफर, जानें कब और कैसे करा सकते हैं बुकिंग 

Indigo का ऑफर: सिर्फ 915 रुपये में हवाई सफर, जानें कब और कैसे करा सकते हैं बुकिंग 

Indigo का यह ऑफर एयरपोर्ट फीस एंड चार्जेज और सरकारी टैक्‍सेस पर लागू नहीं होगा. ऑफर में टिकट की संख्‍या सीमित होगी. उसके बाद ग्राहकों को इन्‍वेंटरी के आधार पर डिस्‍काउंट मिलेगा.
Updated on: August 04, 2021, 01.29 PM IST
1/5

कब तक करा सकते हैं बुकिंग

इंडिगो की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, इंडियो 5th anniversary sale में टिकटों की बुकिंग 4 अगस्त से 6 अगस्त तक कराई जा सकती है. वहीं, इस बुकिंग पर पैसेंजर 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू रूट पर सफर कर सकते हैं. 

2/5

HSBC क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक 

एचएसबीसी (HSBC) क्रेडिट कार्ड है तो आप 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसमें मैक्सिमम 750 रुपये का कैशबैक मिनिमम 3000 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर मिलेगा. 

3/5

Ka-ching कार्ड ऑफर

कस्‍टमर अगर Ka-ching कार्ड के जरिए टिकट बुकिंग करने पर  6E रिवॉर्ड का बोनस मिलेगा, जिसकी वैल्‍यू फेयर का 10 फीसदी होगा.  प्रत्‍येक  6E रिवार्ड मेम्‍बर को ऑफर के दोरान मैक्सिमम 500 बोनस  6E रिवॉर्ड मिलेगा. 

4/5

315 रुपये में एड ऑन सर्विसेज सर्विस 

इंडिगो के एनिवर्सिरी ऑफर में कस्‍टमर Fast Forward, 6E Flex, 6E Bagport और कार रेंटल  एड-ऑन्स सुविधाओं का फायदा 315 रुपये में उठा सकते हैं. यह हर सर्विस के लिए शुरुआती कीमत होगी. यह सिर्फ 4 अगस्‍त से 6 अगस्‍त के बीच बुकिंग पर ही लागू होगा. 

5/5

Indigo ऑफर के नियम-शर्तें 

कंपनी वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर नॉन-स्‍टॉप डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग 4 अगस्‍त सुबह 6 बजे से 6 अगस्‍त रात 11:59 बजे तक बुकिंग पर लागू होगा. यह ऑफर 1 सितंबर 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच ट्रैवल के लिए वैलिड होगा. यह ऑफर एयरपोर्ट फीस एंड चार्जेज और सरकारी टैक्‍सेस पर लागू नहीं होगा. ऑफर में टिकट की संख्‍या सीमित होगी. उसके बाद ग्राहकों को इन्‍वेंटरी के आधार पर डिस्‍काउंट मिलेगा.