• होम
  • तस्वीरें
  • Lockdown के बाद कुछ इस तरह से होगी हवाई यात्रा, सफर से पहले जानें क्या-क्या हो रहे बदलाव

Lockdown के बाद कुछ इस तरह से होगी हवाई यात्रा, सफर से पहले जानें क्या-क्या हो रहे बदलाव

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच सरकार ने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो रही हैं. तो ऐसे में अगर आप भी फ्लाइट से कहीं बाहर जा रहे हैं तो आपको काफी सावधानियां बरतनी होगी.
Updated on: May 21, 2020, 05.03 PM IST
1/11

1. कैमरे से होगी जांच

सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. फिलहाल सभी एयरपोर्ट पर जांच करने का खास इंतजाम किए गए हैं. टर्मिनल के गेट से कुछ दूरी पर एक कैमरा लगा होगा. इस कैमरे के सामने आपको अपना एयर टिकट और पहचान पत्र रखना होगा. इसके अलावा कैमरे से कुछ दूरी पर एक और स्क्रीन लगाई गई है. यहां पर CSIF के अधिकारी चेकिंग करेंगे. 

2/11

2. डिजिटल पेमेंट 

इसके अलावा पेमेंट करने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन का इंतजाम करना होगा. साथ ही आपको फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी होना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिग के साथ-साथ मिनिमम सामान को टच करना है. 

3/11

3. टर्मिनल गेट पर यात्रियों की होगी स्‍क्रीनिंग

एयरपोर्ट पर एंट्री करते समय टर्मिनल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. थर्मल स्‍क्रीनिंग के लिए टर्मिनल गेट के बाहर की तरफ एक थर्मल कैमरा लगाया गया है. इसके जरिए पहले CSIF के अधिकारी यात्री का टेम्प्रेचर चेक करेंगे उसके बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. 

4/11

4. होगी वेब चेक-इन 

बता दें यात्रियों के लिए वेब चेक-इन को अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी भी कारण से कोई यात्री वेब चेक इन नहीं कर पाता है तो उनके लिए एयरपोर्ट पर कियोस्‍क लगाए गए हैं. इसके साथ ही सिर्फ एक चेक इन बैगेज और वन कैबिन बैग की ही परमिशन है. 

5/11

5. बैगेज ड्रॉप के दौरान होगी सोशल डिस्‍टेंसिंग

इसके अलावा बैगेज ड्रॉप के दौरान भी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. सोशल डिस्‍टेंसिंग रखने के लिए चेक-इन एरिया में स्‍पेशल मार्किंग की गई है. यात्रियों को बनाए गए मार्क पर ही खड़े होना होगा.  मंत्रालय ने हैंड बैग या केबिन बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

6/11

6. हाथों को करें सैनेटाइज करें

एयरपोर्ट के सभी टच प्‍वाइंट पर सैनेटाइजर लगाए गए हैं, ताकि यात्री खुद को बार बार सैनेटाइज कर सकें. इसके बाद ही लिफ्ट बटन का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर लगने वाली सिक्‍योरिटी स्‍टैंप को बंद कर दिया गया है. 

7/11

7. PPF किट भी अपलब्ध कराई

बता दें सीआईएसएफ के जवानों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें PPE किट उपलब्‍ध कराई गई है. इसके साथ ही जगह-जगह सैनेटाइजर भी लगाए गए हैं, 

8/11

8. पैर से दबा सकेंगे लिफ्ट का बटन

अब लिफ्ट की बटन को पैर से दबाकर भी संचालित किया जा सकता है. पैर से संचालित होने वाली यह लिफ्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयार की गई है.  

9/11

9. 1 मीटर की दूरी करें फॉलो

विमान में प्रवेश करते समय दो यात्रि‍यों के बीच 1 मीटर से अधिक की दूरी होगी.यात्री यह दूरी भूले नहीं, इसके लिए रेड मार्क भी लगाए गए हैं. कुछ यही स्थिति बस गेट पर भी होगी. बस गेट से एयरक्राफ्ट तक ले जाने वाली बसों में भी सोशल डिस्‍टेंसिंग की व्‍यवस्‍था की गई है. 

10/11

10.  ट्रॉली और बैगेज को डिसइंफेक्‍ट करें

बैगेज ट्रॉली के जरिए संक्रमण न फैले, इसके लिए डिसइंफेक्‍शन टनल बनाई गई है. इसी तरह, हवाई यात्रा के बाद आने वाले सामान को संक्रमण से मुक्‍त करने के लिए बैगेज बेल्‍ट में ही डिसइंफेक्‍शन यूनिट लगा दी गई है.  

11/11

11. SHA में बैठने के लिए होगी विशेष व्‍यवस्‍था

सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया (SHA) में मुसाफिरों के बैठने के लिए भी नए सिरे से व्‍यवस्‍था की गई है. एसएचए में मौजूद बहुत सी सीट पर नो-यूज के स्‍टीकर लगा कर यात्रियों को उनके उपयोग से रोका गया है. मंत्रालय की कोशिश है कि एयरपोर्ट पर यात्री किसी भी सूरत में एक दूसरी के करीब ना आएं. सभी यात्री सफर के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें.