• होम
  • तस्वीरें
  • Flight Ticket बुक करते समय एक गलती खड़ी कर सकती है परेशानी, जानें DGCA की बताई ये खास सावधानियां

Flight Ticket बुक करते समय एक गलती खड़ी कर सकती है परेशानी, जानें DGCA की बताई ये खास सावधानियां

Flight Ticket booking: आपकी एक गलती आपको सफर के दिन परेशानी में डाल सकती है. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इस बारे में खासतौर पर पैसेंजर्स को सावधान किया है
Updated on: July 08, 2022, 03.09 PM IST
1/6

बुकिंग में टाइमिंग को लेकर न करें गलती

कुछ एयरलाइंस उपलब्ध फ्लाइट्स को डिस्प्ले करते समय 24 घंटे के घड़ी के समय का इस्तेमाल करती हैं. आप अगर 04:31AM के बजाय 04:31PM बजे डिपार्चर वाली फ़्लाइट बुक (timing in flight ticket booking) कर लेते हैं तो आपकी फ़्लाइट छूट सकती है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.

2/6

नाम की स्पेलिंग और तारीख में न करें गलती

जब भी आप ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग करें, अपने पासपोर्ट या आईडी कार्ड में मौजूद तारीख , फ्लाइट के डिपार्चर की टाइम और अपने नाम की दोबारा जांच करें.

3/6

बोर्डिंग से मना कर सकती है एयरलाइन

बुकिंग में अपने नाम की स्पेलिंग पर विशेष ध्यान दें. यह सुनिश्चित करें कि आपके नाम की स्पेलिंग सही हो यानी आपको पासपोर्ट या आईडी कार्ड में जो नाम मौजूद है, वही होना चाहिए. मिसमैच होने से एयरपोर्ट के अन्दर जाने में परेशानी आ सकती है. एयरलाइन भी चेक इन के समय बोर्डिंग से मना कर सकती है.इमिग्रेशन अथॉरिटी वाले भी आप पर सवाल उठा सकते हैं.

4/6

एयरलाइन ले सकते हैं एक्स्ट्रा चार्ज

अगर आपने फ्लाइट बुकिंग में गलत स्पेलिंग (Flight Ticket booking mistakes) डाली तो एयरलाइन टिकट में बदलाव के लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज भी वसूल सकते हैं. 

5/6

टिकट बुकिंग के समय सर्विस का ठीक से करें सलेक्ट

फ्लाइट टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि टिकट के साथ आप फ्लाइट के दौरान जो सर्विस लेना चाहते हैं, आप वहीं सलेक्ट कर रहे हैं. ऐसा न होने पर आपको ज्यादा चार्ज भी देना पड़ सकता है, जो आप नहीं चाहते हैं.

6/6

टर्म्स और कंडीशन्स जरूर पढ़ लें

फ्लाइट टिकट बुकिंग (Flight Ticket booking mistakes) के समय एयरलाइन के टर्म्स और कंडीशन्स जरूर पढ़ लें. इसमें एयरलाइन किराया रिफंड पॉलिसी, कैरेज, फ्री बैग की लिमिट आदि की जानकारी दी होती है. एयरलाइन की वेबसाइट पर ये आप पढ़ सकते हैं.