• होम
  • तस्वीरें
  • आज से आंध्र प्रदेश के लिए भी शुरू हो सकेगी फ्लाइट, पहले दिन 40 हजार यात्रियों ने की यात्रा

आज से आंध्र प्रदेश के लिए भी शुरू हो सकेगी फ्लाइट, पहले दिन 40 हजार यात्रियों ने की यात्रा

आज 26 मई  से आंध्र प्रदेश के लिए भी फ्लाइटें शुरू हो गई. इसको ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. पश्चिम बंगाल के लिए 28 मई से फ्लाइटें शुरू हो सकेंगी.  
Updated on: May 26, 2020, 11.15 AM IST
1/5

कई देशों से वापस लाए गए भारतीय नागरिक

भारत सरकार की ओर से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत 25 मई को दोहा, सेंट फ्रेंसिसको, मेलबर्न और सिडनी से लगभग 833 लोगों को वापस भारत लाया गया. इन लोगों को दिल्ली, गया, कोची और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लाया गया.  विदेशों से 30 हजार से ज्यादा भारतीय वापस लाए जा चुके हैं.  

2/5

एयरपोर्ट के लिए तैयार की गई गाइडलाइन

करीब दो महीने के बाद घरेलू फ्लाइटों को शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर खास तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट पर अब नए नियमों के साथ सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी और टचलेस सिस्टम को फॉलो किया जाएगा. यात्रियों को ई बोर्डिंग पास लेकर आना आना होगा. हवाई यात्रा के संबंध में राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. यात्रियों के लिए इन गाइडलाइसं को ध्यान रखना जरूरी है.  

3/5

एयरपोर्ट से यात्रा करते समय इन पांच बातों का हमेशा रखें ध्यान

ई बोर्डिंग पास लेना होगा आपको अपना ई बोर्डिंग पास घर से लेकर जाएं तो बेहतर होगा. एयरपोर्ट पर भी आपको ई बोर्डिंग पास ही मिलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए सरकार की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं.   मिनिमम टच सिक्योरिटी चेक में सहयोग करें एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साफ तौर पर यात्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो सुरक्षा कर्मियों को सिक्योरिटी चेक में सहयोग करें. एयरपोर्ट पर मिनिमम टच सिक्योरिटी चेक का प्रयास किया जा रहा है.

4/5

सीटों पर बैठने के बनाए गए हैं नियम

एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करने के लिए होल्डिंग एरिया में सीटों पर नियमों के आधार पर बैठें. सीटों पर बैठने के निर्देश भी लिखे हें.  सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए ये व्यवस्था की गई है.   सिर्फ डिजिटल पेमेंट से ही सामान खरीद सकेंगे एयरपोर्ट पर आप कुछ भी खरीदते हैं तो आपको डिजिटल पेमेंट ही करना होगा.  आप कैश दे कर सामान नहीं खरीद पाएंगे.    

5/5

कचरा सिर्फ इन कूड़ेदानों में डालना होगा

यात्रियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि एयरपोर्ट पर कहीं भी भीड़ न लगाएं और कोई भी कचरा बायो हेजार्डस डस्टबिन में ही डालें.