• होम
  • तस्वीरें
  • Flight टिकट में कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं जानते हैं आप?, DGCA ने बताई है पूरी बात

Flight टिकट में कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं जानते हैं आप?, DGCA ने बताई है पूरी बात

Flight booking charges: फ्लाइट टिकट में कई तरह के चार्ज जुड़े होते हैं, जिन्हें एक तय रकम पैसैंजर्स को चुकाना होता है. किराये में बेस फेयर, फ्यूल चार्ज सहित अन्य चार्ज शामिल होते हैं.
Updated on: July 07, 2022, 02.17 PM IST
1/5

जो चार्ज एयरलाइन वसूलती हैं

डीजीसीए की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी एयरलाइन बेस फेयर, एयरलाइन फ्यूल चार्ज (Airline fuel charge), कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विमेंट फीस (अगर एप्लीकेबल हो), कन्वेनिएंस फीस (अगर पैसेंजर ने इंटरनेट का यूज करते हुए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट किया है) वसूलती हैं.  

2/5

जो चार्ज AAI वसूलता है

आपकी फ्लाइट टिकट के किराए (components of flight ticket fare) में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की भी हिस्सेदारी होती है. वह आपसे पैसेंजर्स सर्विसेस फीस वसूलता है. यानी फ्लाइट टिकट में AAI की भी कमाई होती है.

3/5

एयरपोर्ट ऑपरेटर के चार्ज

फ्लाइट टिकट (Flight ticket)  में एयरलाइन और एएआई के अलावा एयरपोर्ट ऑपरेटर भी चार्ज (components of flight ticket fare) लेते हैं. इन चार्जेज में एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस और यूजर डेवलपमेंट फीस शामिल होते हैं. 

4/5

सरकार लेती है सर्विस टैक्स

आप जो फ्लाइट टिकट (Flight ticket) की बुकिंग करते हैं, उसमें सरकार की भी हिस्सेदारी होती है. सरकार आपके टिकट में सर्विस टैक्स लेती है. उपर्युक्त सभी फैक्टर मिलकर एक फाइनल किराया तय होता है. 

5/5

ये होते हैं ऑप्शन चार्जेज

फ्लाइट किराए के अलावा पैसेंजर्स कई दूसरे चार्जेज भी चुकाते हैं. हालांकि यह ऑप्शनल होता है. इनमें पसंदीदा सीट, मील-स्नैक्स या ड्रिंक्स (पीने के पानी को छोड़कर), एयरलाइन का लाउंज, चेक इन बैगेज चार्ज,स्पोर्ट्स इक्विपमेंट चार्ज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कैरेज और वैल्युएबल बैगेज के लिए डिक्वलेयरेशन चार्ज शामिल हैं.