• होम
  • तस्वीरें
  • Deoghar airport: उद्घाटन से पहले देखिए देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शानदार तस्वीरें, 12 जुलाई को उड़ेगी पहली फ्लाइट

Deoghar airport: उद्घाटन से पहले देखिए देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शानदार तस्वीरें, 12 जुलाई को उड़ेगी पहली फ्लाइट

Deoghar airport: एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह तैयार है. पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं. एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में आस पास के इलाकों और करीब राज्यों के पैसेंजर्स को सुविधा मिलेगी. आ
Updated on: July 09, 2022, 01.54 PM IST
1/5

देवघर एयरपोर्ट की कुल लागत

देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. इस एयरपोर्ट के लिए कवायद साल 2013 से शुरू हो गई थी.

2/5

देवघर से कोलकाता के बीच पहली फ्लाइट

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता-देवघर रूट पर 12 जुलाई को उड़ान भरेगी. इसके लिए बुकिंग भी ओपन है. स्पाइसजेट, एयर एशिया,गो फर्स्ट भी यहां से फ्लाइट्स शुरू कर सकती हैं. 

3/5

25 मई 2018 को रखी गई थी आधारशिला

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) के विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई 2018 को रखी थी. यह एयरपोर्ट 654 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड ने तैयार किया है.

4/5

झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट Jharkhand's second airport देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट होगा. यह दक्षिण-पूर्वी बंगाल और उत्तर-पश्चिमी बिहार को कवर करेगा. यह दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जैसे आसपास के जिलों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की सेवा करेगा.

देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट होगा. यह दक्षिण-पूर्वी बंगाल और उत्तर-पश्चिमी बिहार को कवर करेगा. यह दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जैसे आसपास के जिलों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की सेवा करेगा.

5/5

झारखंड राज्य की संस्कृति पर आधारित है डिजाइन

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport)के टर्मिनल को झारखंड राज्य की संस्कृति और विरासत को एकीकृत करके डिजाइन किया गया है. यह एयरपोर्ट सालाना 5 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स को हैंडल करने की क्षमता रखता है.