• होम
  • तस्वीरें
  • विदेश से आ रहे हैं तो लैंड करते ही माननी होंगी ये शर्तें, एयरपोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन

विदेश से आ रहे हैं तो लैंड करते ही माननी होंगी ये शर्तें, एयरपोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन

Coronavirus के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट बंद चल रही हैं. भारत समेत कुछ देश विशेष विमानों के जरिए अपने लोगों को वापस बुला रहे हैं. इस बीच, भारत ने फ्रांस और UAE के साथ एयर बबल (Air bubble) के तहत उड़ान शुरू की है. दिल्‍ली एयरपोर्ट ने कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट से दिल्ली आने वाले पैसेंजर को 7 दिनों के लिए Institutional Quarantine में रहना होगा. इसके बाद उन्हें 7 दिनों के लिए Home Quarantine किया जाएगा.
Updated on: July 22, 2020, 11.56 AM IST
1/5

दिल्‍ली NCR

दिल्‍ली एयरपोर्ट ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि विदेश से आने वाला जो पैसेंजर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद Delhi NCR में रुकना चाहता है उसे पहले हेल्थ स्क्रीनिंग करानी होगी. इसके तहत एयरपोर्ट पर प्राइमरी स्क्रीनिंग होगी. फिर दिल्ली सरकार की तरफ से सेकंड्री स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद ही 7 दिन कहां रुकना है, उस बारे में बताया जाएगा.

2/5

क्‍वारंटीन

न्‍यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक एयरपोर्ट की गाइडलाइन में साफ है कि 7 दिनों के Institutional Quarantine का खर्च यात्री को खुद उठाना होगा. इसका पैसा पहले जमा करना होगा.

3/5

क्‍या होता है एयर बबल

'एयर बबल' यात्रा व्यवस्था दो देशों के बीच एक खास सुरक्षा और यात्रा शर्तों के साथ बनाई जाती है, जैसे हाई डिमांड, लीगल एंट्री और एक्जिट नियम और इन सेक्टरों पर संचालन की एयरलाइन की इच्छा.

4/5

एयर फ्रांस

अब तक भारत ने एयर फ्रांस (Air France) को दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक 28 उड़ानें ऑपरेट करने की छूट दी है.

5/5

अमेरिका से फ्लाइट

जबकि अमेरिका स्थित यूनाइटेड एयरलाइंस को 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें संचालित करने की इजाजत दी गई है.