• होम
  • तस्वीरें
  • इस टूरिस्‍ट प्‍लेस पर लैंड करते वक्‍त आएगा अलग फील, एकसाथ 1800 यात्रियों का होगा स्‍वागत

इस टूरिस्‍ट प्‍लेस पर लैंड करते वक्‍त आएगा अलग फील, एकसाथ 1800 यात्रियों का होगा स्‍वागत

उत्‍तराखंड का Jolly Grant एयरपोर्ट नए लुक में पैसेंजर का स्‍वागत करने के लिए तैयार हो रहा है. इस एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मुताबिक देहरादून हवाई अड्डे के अपग्रेडेशन का पहला चरण अक्टूबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसमें एक नए घरेलू टर्मिनल (Terminal) भवन का कंस्‍ट्रक्‍शन शामिल है.
Updated on: September 25, 2020, 05.28 PM IST
1/5

सभी जरूरी सुविधाएं

पहले चरण के काम में टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ उपयोगिता ब्लॉक, कार पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र, वर्षा जल संचयन संरचना और अन्य सहायक सुविधाओं का विकास शामिल है.

2/5

80 फीसदी काम पूरा

पहले चरण का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और परियोजना के अक्टूबर 2021 तक तैयार होने की उम्मीद है. उत्‍तराखंड की तरह बीते साढ़े तीन साल में उत्तर प्रदेश में 17 हवाई अड्डे बनाने का काम शुरू किया गया है. राज्य में पहले मात्र दो हवाई अड्डे थे, लेकिन अब 7 Airport हो गए हैं. सभी 17 Airport शुरू होने पर हवाई उड़ान सेवा बढ़ेगी.

3/5

यूपी में भी बन रहे एयरपोर्ट

इन हवाई अड्डों में बरेली, गाजियाबाद स्थित हिंडन, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी में हवाई अड्डे पर सुविधाएं और बेहतर करने की मांग की गई है. बरेली, हिंडन, सहारनपुर और मेरठ से भी उड़ान सुविधा शुरू करने की योजना है.

4/5

अयोध्‍या तक फ्लाइट

इसके अलावा अयोध्या, चित्रकूट और म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. हवाई अड्डों को जल्‍द शुरू करने के लिये इन तीनों जिलों में तेजी से काम हो रहा है. अयोध्या का हवाई अड्डा ढंग से विकसित किया जाएगा.

5/5

1800 यात्री आ सकेंगे

AAI के मुताबिक दून हवाई अड्डे की अधिकतम यात्री क्षमता को 8 गुनाकर एक वक्त में 1,800 यात्री तक करने के लिए वह 353 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है.