• होम
  • तस्वीरें
  • कर्नाटक में उड़ान योजना के तहत बीदर एयरपोर्ट शुरू किया गया, बंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू

कर्नाटक में उड़ान योजना के तहत बीदर एयरपोर्ट शुरू किया गया, बंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू

भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत कर्नाटक में कालबुर्गी हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने के बाद, नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) ने शुक्रवार को बीदर हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए पहली सीधी उड़ान को रवाना किया. क्षेत्रीय संपर्क योजना- उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) के तहत इस हवाई अड्डे को फिर से तैयार किया गया था.
Updated on: February 08, 2020, 05.04 PM IST
1/5

11 करोड़ की लागत से बना है ये एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट को 11 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया. इस एयरपोट को विकसित करने का पूरा खर्च राज्‍य सरकार ने केंद्र सरकार की मदद से उठाया. अब रोजाना बेंगलुरु- बीदर मार्ग पर फ्लाइट को चलाया जाएगा. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी.एस.येदीयुरप्‍पा, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और बीदर के सांसद भगवंत खूबा ने बीदर हवाई अड्डे पर इस उड़ान का उद्घाटन किया.  

2/5

नागर विमानन सचिव ने दी बधाई

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि बीदर हवाई अड्डे के शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि ये हवाईअड्डा भारत में पर्याप्‍त हवाई संपर्क स्‍थापित करने की नागर विमान मंत्रालय की प्रतिबद्धता और दृढ़ता का प्रतीक है. उन्होंने इस एयरपोर्ट को शुरू करने में कर्नाटक सरकार और भारतीय वायु सेना के सहयोग की सराहना की.

3/5

उड़ान स्कीम के तहत अब तक 250 रूटों पर शुरू की गई फ्लाइट

इस मौके पर उड़ान योजना की प्रभारी संयुक्‍त सचिव उषा पाधी ने 250 वां मार्ग शुरू करके उड़ान के अंतर्गत हाल ही में हासिल सफलता की जानकारी दी. बेंगलुरु-बीदर मार्ग के उद्घाटन के साथ एमओसीए इस योजना के अंतर्गत 252 मार्गों और 45 हवाई अड्डों को सफलतापूर्वक परिचालन में ला चुका है.  

4/5

बीदर हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ कर्नाटक में 8 वां हवाई अड्डा शुरू हुआ

बीदर हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ कर्नाटक में 8वें हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हुआ है. एमओसीए ने बीदर के वायु सैनिक अड्डे को व्‍यावसायिक विमानन उद्देश्‍य के लिए नये सिरे से तैयार करने का काम हाथ में लिया था, क्‍योंकि बीदर के लोगों को हर प्रकार के प्रशासनिक कार्य के लिए अक्सर बेंगलुरु जाना पड़ता था और उन्‍हें ट्रेन अथवा बस से 11 घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी. बीदर हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ लोग अब बेंगलुरु और देश के अन्‍य भागों में आसानी से पहुंच सकेंगे.

5/5

उत्तराखंड में शुरु हुई हेलिकॉप्टर सेवा, खूबसूरत पर्यटक स्थलों पर पहुंचना हुआ आसान

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil Aviation) 08 फवरी से उत्तराखंड (Uttarakhand) में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है. इस सेवा के तहत देहरादून (Dehradun) में सहस्त्रधारा (Sahastradhara) से उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौड़ (ChinyaliSaur ) और चमोली (Chamoli) के गौचर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सेवा का उद्घाटन किया.