• होम
  • तस्वीरें
  • UP के इस शहर से जल्द ही दिल्ली और लखनऊ के लिए मिलेगी फ्लाइट

UP के इस शहर से जल्द ही दिल्ली और लखनऊ के लिए मिलेगी फ्लाइट

उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI जल्द ही बरेली एयरपोर्ट Bareilly Airport को लखनऊ और दिल्ली एयरपोट से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. UDAN स्कीम के तहत ये ऐयरपोर्ट आपस में जोड़े जाएंगे.
Updated on: November 02, 2020, 05.17 PM IST
1/5

बरेली एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी

बरेली एयरपोर्ट को दिल्ली और लखनऊ एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बरेली एयरपोर्ट को डेवलप करने का काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एयपोर्ट को डेवलप करने के लिए तेजी से काम कर रहा है.

2/5

बरेली एयरपोर्ट को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया जाएगा.

बरेली एयरपोर्ट को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया जाएगा. एथॉरिटी के मुताबिक जल्द ही बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइटें शुरू की जाएंगी.  

3/5

बरेली एयरपोर्ट की टर्मनल बिल्डंग का एरिया लगभग 2,520 वर्ग मीटर का होगा.

बरेली एयरपोर्ट के डेवलपमेंट का काम काफी तेजी से चल रहा है इस एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. बरेली एयरपोर्ट की टर्मनल बिल्डंग का एरिया लगभग 2,520 वर्ग मीटर का होगा.

4/5

इस एयरपोर्ट की क्षमता लगभग 150 लोगों की होगी.

इस एयरपोर्ट की क्षमता लगभग 150 लोगों की होगी. यहां 6 चेकइन काउंटर बनाए जा रहे हैं. इस एयरपोर्ट से  2 ATR-72 विमान चलाए जाने की योजना है. इस विमान के लिए ये एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस एयरपोर्ट पर लभग 90 कारें एक साथ पार्क की जा सकेंगी.    

5/5

उड़ान योजना को क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है

उड़ान योजना, भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है, स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गयी है. यह योजना अक्टूबर 2016 को शुरू की गई. लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है. 10 साल तक के लिए इस योजना को चलाया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है. UDAN का पूरा नाम “उड़े देश का आम नागरिक” है.