• होम
  • तस्वीरें
  • हवाई यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, Spicejet शुरू करेगी 29 मार्च से 20 नई उड़ानें

हवाई यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, Spicejet शुरू करेगी 29 मार्च से 20 नई उड़ानें

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने बुधवार को कहा कि वह घरेलू मार्गों (Domestic route) पर मार्च अंत से 20 नई उड़ानों की शुरुआत करेगी. इनमें कुछ उड़ानें क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (UDAAN) के तहत भी होंगी. कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों की शुरुआत 29 मार्च से होगी.
Updated on: February 19, 2020, 05.51 PM IST
1/7

किन रूट पर उड़ेंगे विमान

इनमें पटना-अमृतसर (Patna-Amritsar), पटना-वाराणसी (Patna-Varanasi), पटना-गुवाहाटी (Patna-Guwahati), हैदराबाद-मंगलूरु (Hyderabad-Mangalore), बेंगलुरु-जबलपुर (Bengaluru-Jabalpur) और मुंबई-औरंगाबाद (Mumbai-Aurangabad) की उड़ानें शामिल होंगी.

2/7

रोजाना उड़ान

ये उड़ानें रोजाना उड़ेंगी. इनका परिचालन बोइंग 737-800 और बॉम्बॉर्डियर क्यू400 विमानों से किया जाएगा.

3/7

बड़ें शहरों से कनेक्‍ट

कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों से प्रमुख बड़े शहरों और छोटे शहरों के बीच का संपर्क बेहतर होगा. कंपनी की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि हम 20 नई घरेलू उड़ानों की घोषणा कर उत्साहित हैं.

4/7

कुल 52 उड़ानें

नए शहरों और नई उड़ानों को अपने नेटवर्क में शामिल कर हमारा ध्यान बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों का संपर्क बेहतर करने और उन इलाकों को जोड़ने पर मजबूती से बना हुआ है, जहां अभी संपर्क सुविधा की कमी है.

5/7

12 शहरों को जोड़ेंगी फ्लाइटें

स्पाइसजेट ने कहा कि इन नई उड़ानों के शुरू होने से एयरलाइन के पास RCS योजना के तहत 12 शहरों को जोड़ने वाली कुल 52 उड़ानें होंगी.

6/7

लैंडिंग फीस हटाने की मांग

हवाई यात्रा को सस्ती बनाने और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिसंबर 2019 में रक्षा मंत्रालय से इसके द्वारा नियंत्रित छोटे विमानों के लिए हवाईअड्डों पर लैंडिंग शुल्क माफ करने का आग्रह किया था.

7/7

एयरलाइंस की लागत बचेगी

सिविल एन्क्लेव में लैंडिंग शुल्क माफी और सशस्त्र बलों से संबंधित ऐसे हवाईअड्डे, जिनका उपयोग वाणिज्यिक उड़ानों के लिए भी किया जाता है, उससे एयरलाइंस को लागत बचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही टिकट की कीमतें कम होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.