• होम
  • तस्वीरें
  • 1 सितंबर से हवाई यात्रा हो जाएगी महंगी, वसूला जाएगा नया चार्ज

1 सितंबर से हवाई यात्रा हो जाएगी महंगी, वसूला जाएगा नया चार्ज

Corona mahamari के बीच एक और खराब खबर है. 1 सितंबर से Domestic और International रूट पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वूसलने का फैसला किया है. इससे हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी.
Updated on: August 21, 2020, 09.16 AM IST
1/5

1 सितंबर से हवाई यात्रा हो जाएगी महंगी, वसूला जाएगा नया चार्ज

DGCA के मुताबिक अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को ASF के तौर पर 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का पेमेंट करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1 सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर ASF चुकाना होगा.

2/5

एयरपोर्ट सुरक्षा पर खर्च

उल्लेखनीय है कि विमान कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त ASF वसूल कर सरकार को जमा कराती हैं. इस रकम का इस्तेमाल पूरे देश के हवाई अड्डों (Airport) की सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किया जाता है. मंत्रालय ने पिछले साल भी ASF में बढ़ोतरी की थी.

3/5

पिछले साल भी बढ़ा किराया

मंत्रालय ने पिछले साल 7 जून को ऐलान किया था कि घरेलू यात्रियों के लिए ASF 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये किया जाएगा जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह रकम 3.25 डॉलर के बजाय 4.85 डॉलर होगी. नई दरें एक जुलाई 2019 से लागू हुई थीं.

4/5

कोविड 19

बता दें कि Covid 19 की वजह से लागू यात्रा प्रतिबंध का सबसे अधिक असर विमानन क्षेत्र पर पड़ा है.

5/5

वेतन में कटौती

कई विमानन कंपनियां खर्चों में कटौती के उपायों के तहत कर्मचारियों के वेतन में कटौती, बिना वेतन छुट्टी पर भेजने और नौकरी से निकालने जैसे कदम उठा रही हैं.