• होम
  • तस्वीरें
  • Air India सिंगापुर के लिए फ्लाइटें चलाने का किया ऐलान, 13 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

Air India सिंगापुर के लिए फ्लाइटें चलाने का किया ऐलान, 13 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

एयर इंडिया ने दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बंगलुरू (Bengaluru) और चेन्नई (Chennai) से सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है.
Updated on: July 12, 2020, 09.47 AM IST
1/5

19 जुलाई से सिंगापुर के लिए फ्लाइट चलेगी

बंगलुरू से सिंगापुर के लिए जाने और आने के लिए फ्लाइट 19 जुलाई को चलाई जाएगी. इसी तरह मुंबई से सिंगापुर के लिए जाने और आने के लिए 20 जुलाई को फ्लाइटें चलाई जाएंगी. चेन्नई से सिंगापुर के लिए जाने और आने के लिए फ्लाइटें 21 जुलाई को चलायी जाएगी. दिल्ली से सिंगापुर के लिए फ्लाइट 22 जुलाई को चलेगी.  

2/5

यहां से बुक करें टिकट

सिंगापुर जाने और वहां से आने के लिए टिकटों की बुकिंग 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी होगी. Air India की ओर से कहा गया है कि इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट से या एयर इंडिया के किसी भी बुकिंग ऑफिस के जरिए ही की जा सकेगी. अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 18602331407 पर फोन करके या www.airindia.in पर मेल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.  

3/5

खाड़ी देशों के लिए भी चलाई गई फ्लाइट

एयर इंडिया ने खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए खाड़ी के कई देशों से फ्लाइटें चलाने का भी ऐलान किया है.एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस दुबई (Dubai) से 54, शाहजाह (Sharjah) से 54, आबु धामी (Abu Dhabi) से 37, मस्कट (Muscat) से 34, बेहरीन (Bahrain) से 7, जद्दा (Jaddah) से 23, रियाद (Riyadh) से 4 और दम्माम से (Dammam) से 23 फ्लाइटें चलाएगी.  

4/5

15 जुलाई तक पहले से चलाई जा रही हैं फ्लाइटें

एयर इंडिया पहले से 3 से 15 जुलाई के बीच अमेरिका (USA) के लिए 31 और  कनाडा (Canada) के लिए 9 फ्लाइट्स चला रहा है. भारत सरकार दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे भारतियों को निकाल कर वापस अपने देश लाने के लिए वंदे भारत मिशन चला रही है.  

5/5

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर है रोक

DGCA ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger flights) के उड़ने पर लगी रोक को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. यह पाबंदी सभी मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से जरूरी सर्विस पर लागू नहीं होगी. सर्कुलर के मुताबिक भारत से आने -जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स 15 जुलाई 2020 की रात 11:59 बजे तक नहीं उड़ेंगी.