• होम
  • तस्वीरें
  • एयरपोर्ट पर नहीं होना चाहते हैं क्वारंटीन तो करें ये काम, एयर इंडिया ने दी जानकारी

एयरपोर्ट पर नहीं होना चाहते हैं क्वारंटीन तो करें ये काम, एयर इंडिया ने दी जानकारी

अगर आप विदेश से किसी इंटरनेशनल फ्लाइट से भारत आ रहे हैं और आप चाहते हैं कि एयरपोर्ट पर पहुंचने पर आपको क्वारंटीन न किया जाए तो आपको अपनी कोरोना टेस्ट की RT-PCR रिपोर्ट एयरपोर्ट पहुंचने पर देनी होगी. रिपोर्ट नेगेटिव होने पर आपको क्वारंटीन नहीं किया जाएगा.
Updated on: September 26, 2020, 09.02 AM IST
1/5

इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं रिपोर्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किसी इंटरनेशनल फ्लाइट से आ रहे यात्री अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट www.newdelhiairport.in पर भी अपलोड कर सकते हैं.  

2/5

UAE जा रहे हैं तो इस बात का रखें ध्यान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक अगर आप UAE जा रहे हैं तो आपके पास अनिवार्य तौर पर आईसीएमआर से एप्रूव किसी लैब की कोरोना टेस्ट की RT-PCR रिपोर्ट होनी चाहिए. टेस्ट की रिपोर्ट पर साइन होना चाहिए और टेस्टिंग लैब के ओरिजनल लेटरहेड पर इंग्लिशन में स्टैम्प के साथ ये रिपोर्ट होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रहे कि टेस्ट रिपोर्ट की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी. वहीं टेस्ट रिपोर्ट पर हाथ से लिखा हुआ कुछ नहीं होना चाहिए. टेस्ट रिपोर्ट 96 घंटे के अंदर की होनी चाहिए.

3/5

डोमेस्टि फ्लाइट के लिए भी बनाए गए हैं नियम

कोरोना महामारी के बीच  लॉकडाउन में राहत के बाद एयरलाइंस अपनी कई फ्लाइटों को धीरे-धीरे शुरू कर रही हैं. बड़ी संख्या में यात्री भी अब इन फ्लाइटों में यात्रा करने लगे हैं. अगर आप आने वाले दिनों में एयर इंडिया की किसी घरेलू फ्लाइट में यात्रा करने जा रहे हैं तो कुछ नियमों के बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है. आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में.  

4/5

फ्लाइट का टिकट बुक करते समय जरूर जानें ये नियम

सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने के पहले वेब चेकइन या प्री चेकइन करना अनिवार्य है. यात्री को कम से कम फ्लाइट की टाइमिंग के 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना है वहीं अपना बैगेज कम से कम 3 घंटे पहले काउंटर पर जमा करना है. 60 मिनट पहले बैगेज काउंटर बंद कर दिया जाएगा. यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है. अगर ऐप पर ग्रीन का स्टेटस दिखा रहा है तो ही यात्री एयरपोर्ट में दाखिल हो सकेंगे.

5/5

देना होगा हेल्थ डिक्लरेशन

अगर आपके फोन में Aarogya Setu app नहीं है तो आपको सेल्फ हेल्थ डिक्लरेशन देना होगा. इसमें बताना होगा कि नियमों के तहत आप यात्रा करने के लिए स्वस्थ है. यात्री को सिर्फ एक हैंड बैग साथ ले जाने की अनुमति होगी जिनका वजन 7 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं चेकइन बैगेज 23 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए. बैगेज में पावर बैंक नहीं होना चाहिए. अगर आपके पास पावर बैंक है तो उसे हैंड बैगेज में रखें.   अगर आपके बैगेज में 23 किलो से ज्यादा सामान है तो उसके लिए चार्ज देना होगा. और पूरा शुल्क इलेक्ट्रानिक तरीके से ही लिया जाएगा.   एयर इंडिया के बोर्डिंग गेट से यात्री को सेफ्टी किट जिसमें फेस मास्क, फेश सील्ड और सेनेटाइजर होता है वो लेना अनिवार्य है. फ्लाइट में दाखिल होने से पहले इसे पहनना जरूरी है.