• होम
  • तस्वीरें
  • Air india ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन फ्लाइटों के यात्री हो जाएं सावधान

Air india ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन फ्लाइटों के यात्री हो जाएं सावधान

अगर आपने एयर इंडिया (Air india) की फ्लाइट से मार्च महीने में यात्रा की है तो आपके लिए एयर इंडिया की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. दरअसल जांच में पाया गया है कि 22 और 23 मार्च को एयर इंडिया की कुछ फ्लाइटों में कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री यात्रा कर रहे थे. ऐसे में इन फ्लाइटों में यात्रा कर रहे यात्रियों को आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है.
Updated on: April 06, 2020, 01.41 PM IST
1/5

बिहार सरकार को दी गई सूचना

अगर आपने 22 मार्च को आपने फ्लाइट संख्या AI101 मुंबई से दिल्ली की यात्रा की है तो सावधान हो जाइये. इस फ्लाइट में एक ऐसे यात्री ने यात्रा की थी जो कोरोना के वायरस से संक्रमित था.  इसी तरह 23 मार्च को फ्लाइट संख्या AI415 से दिल्ली से पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सावधान रहने को कहा गया है.  डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से बिहार सरकार को इस बात को सूचना दी गई है कि संदिग्ध यात्री की जांच रिपोर्ट हो 31 मार्च 2020 को आई है उसमें उसमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है.    

2/5

इन यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जाएगा

एयर इंडिया की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से बिहार सरकार को कहा गया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से पटना गए लोगों को अनिवार्य तौर पर आइसोलेशन या क्वारंटाइन में भेजा जाए.    

3/5

गोवा गए लोगों के लिए भी अलर्ट

एयर इंडिया की ओर से डायरेक्ट्रेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर 22 मार्च को मुंबई से गोवा के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI1883 में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में इस फ्लाइट में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है.  

4/5

मेडिकल किट लेकर लौटा एयर इंडिया का ये प्लेन

एयर इंडिया की पहली कार्गो फ्लाइट 5 अप्रैल को चीन से आवश्यक मेडिकल किट लेकर वापस दिल्ली पहुंची.  फ्लाइट संख्या AI1349 के जरिए लगभग 19416 किलो मेडिकल किट लेकर ये फ्लाइट वापस भारत लौटी.  

5/5

टिकट बुकिंग को लेकर एयर इंडिया ने कही ये बात

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) है. सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट-Train, Bus, Flight 14 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं. इस बीच, सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कहा है कि उसने 30 अप्रैल तक टिकट की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी ने कहा कि वह 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समाप्त हो रही अवधि के बाद निर्देश का इंतजार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब बुकिंग शुक्रवार से 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. हम 14 अप्रैल के बाद के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने हालांकि, कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की तारीख के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने के लिये स्वतंत्र हैं.