International flights: कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन (Coronavirus New Strain) के खतरे को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू रोक को अभी और जारी रखने का फैसला किया है. इंटरनेशनल पैसेंजर उड़ानों पर 31 जनवरी, 2021 तक रोक लागू रहेगी. इससे पहले सरकार ने उड़ानों पर 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने यह जानकारी दी है. डीजीसीए (DDCA) ने कहा कि हालांकि, मामला दर मामला के आधार पर सरकार चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकती है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल पैसेंजर विमान सर्विस बंद चल रही है. हालांकि, वंदे भारत अभियान (Vande Bharat Mission) और एयर बबल समझौते (air bubble pact) के तहत मई से कुछ देशों के लिए विशेष उड़ानों (special flights) के संचालन की इजाजत है.

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है. 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की उड़ानों पर 7 जनवरी तक रोक, कोरोना के नए स्ट्रेन की चपेट में 20 लोग

डीजीसीए ने कहा है कि यह रोक केवल इंटरनेशन पैसेंजर फ्लाइट सर्विस (Passenger Flight Operations) पर है, मालवाहक विमानों (air cargo operations) के संचालन बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. 

वंदे भारत अभियान (Vande Bharat Mission)

बता दें कि वंदेभारत मिशन के 8 से भी ज्यादा राउंड पूरे हो चुके हैं. यह मिशन 7 मई को शुरू हुआ था. इस समय मिशन का 8+ राउंड चल रहा है. यह राउंड 3 दिसंबर से शुरू हुआ था और 1 जनवरी, 2021 तक चलेगा. 

7 जनवरी तक ब्रिटेन की उड़ान बंद (United Kingdom flights)

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नए संक्रमण को देखते हुए ब्रिटेन की उड़ानों पर लगी रोक को 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. ब्रिटेन से लौटे मुसाफिरों में कोविड-19 का नया संक्रमण पाए जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. 

सिविल एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने उड़ानों के स्थगन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन (United Kingdom) जाने और वहां से आने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थाई रोक को 7 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें