Mumbai weather update: खराब मौसम और धूलभरी आंधी को देखते हुए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान को 30 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, कहा गया है कि मौसम साफ होते ही उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर बाद तीन बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी ने कुछ ही मिनटों में लगभग पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. शहर में अचानक अंधेरा छा जाने से ट्रैफिक में भी बाधा आई. इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट आई और दृश्यता में भी सुधार हुआ. लगभग एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई.

इंडिगो ने जारी की एडवायजरी

इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पैसेंजर्स को जानकारी देते हुए कहा, "मुंबई में इस बार धूल भरी आंधी लौट आई है. संभावित हवाई यातायात भीड़ की आशंका है, इसलिए अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें https://bit.ly/3DNYJqj और एयरपोर्ट अड्डे के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और एक सुरक्षित यात्रा करें."

 

विस्तारा ने अहमदाबाद डायवर्ट किया विमान

विस्तारा एयरलाइन ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण कोयंबटूर से मुंबई जाने वाली उड़ान यूके522 कोयंबटूर (CJB-BOM) को अहमदाबाद (AMD) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 17:35 बजे अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है. 

 

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

मुंबई में दुर्लभ धूल भरी आंधी चलने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम विभाग ने इसके शुरू होने से कुछ देर पहले ही गरज और बिजली के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया था.

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई में तूफान की ताजा चेतावनी जारी की है और शाम के बाद मुंबई के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

लेट चल रही है मुंबई लोकल

वेस्टर्न रेलवे ने एक स्टेटमेंट देकर कहा, "तकनीकी दिक्कतों के कारण वेस्टर्न लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनें फिलहाल 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं. कृपया तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अपडेट के लिए बने रहें."

 

उड़ गए लोगों के खिड़की-दरवाजे

मौसम विभाग पुणे के प्रमुख के.एस. होसालिकर ने कहा कि अगले कुछ घंटों में मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, पालघर, अहमदनगर, पुणे और सतारा में मध्यम से तेज तूफान आएगा. कई लोगों ने शिकायत की कि आंधी से उनके घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थान धूल की मोटी परतों से ढक गए. दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं.