Ministry of Civil Aviation: भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक के लगातार बढ़ने के साथ ही एिवएशन मिनिस्ट्री इस सेक्टर के रेगुलेशन और विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए मिनिस्ट्री ने अलग-अलग डिपॉर्टमेंट में नए पोस्ट तो बढ़ाने के साथ ही इन्हें भरने का भी काम किया है. मिनिस्ट्री ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिट (AERA) और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को मजबूत वर्कफोर्स देने के लिए लगातार कई सारे कदम उठाए हैं. इसमें नए पोस्ट को बढ़ाने के साथ ही इन पदों को भरना भी शामिल है. 

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर के तौर पर डीजीसीए काम करता है. DGCA अपने रेगुलेटरी और ओवरसाइट कामों को पूरा करने के लिए क्वालिफाइट और एक्सपीरिएंस्ड एयरक्राफ्ट/ एयरोनॉटिकल इंजिनियर, पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की एक टीम को काम पर रखती है. DGCA ने इस क्षेत्र में कुल 416 नए पोस्ट बनाए हैं, जो एविएशन सेक्टर पर निगरानी रखने में DGCA की मदद करेंगे और सुरक्षित वातारण को बनाएंगे. इसमें 114 पोस्ट भरे जा चुके हैं और बाकी पोस्ट भी चरणबद्ध तरीकों से भरे जाएंगे. 

एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिट (AERA)

AERA एक इंडिपेंडेंट रेगुलेटरी बॉडी है, जिसे भारत में एयरपोर्ट्स के आर्थिक विनियमन (economic regulation) को देखने का काम सौंपा गया है. इसके मुख्य उद्देश्यों में समान अवसर तैयार करना, प्रमुख एयरपोर्ट्स के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देना, एयरपोर्ट की सुविधाओं में निवेश को बढ़ावा देना और वैमानिकी सेवाओं के लिए शुल्कों को विनियमित करना शामिल है. 

AERA इन सभी कामों को और बेहतर तरीके से कर पाए इसके लिए 10 नए पोस्ट को जोड़ा गया है. इसमें से पांच पोस्ट को भरा जा चुका है और बाकी के पांच पोस्ट को जल्द भर लिया जाएगा. इसके अलावा पहले के मौजूदा पदों में कुल 27 पोस्ट खाली हुए थे, जिसमें से 24 को भरा जा चुका है और बचे हुए तीन पदों को भरने का प्रोसेस किया जा रहा है.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) फ्लाइट्स की सेफ्टी और एफिशिएंसी पर निगरानी रखती है. इस दिशा में AAI ने कई सारे कदम उठाए हैं, जिनमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (ATCOs) में पदों को बनाना और उनकी भर्ती और ट्रेनिंग भी शामिल है. एयर ट्रैफिक की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, दो फेज में ATCOs के 796 अतिरिक्त पोस्ट बनाए गए हैं. इसमें मई 2020 में 340 पोस्ट और अप्रैल 2023 में 456 पोस्ट शामिल हैं. ATCOs के इन पदों को भी भरने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री लगातार काम कर रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें