कोरोना वायरस महामारी के इस काल में आपके फ्लाइट के सफर को और सुरक्षित बनाने के लिए Ministry of Civil Aviation ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को फ्लाइट में सफर के दौरान मनोरंजन के लिए दिए जाने चाले इयरफोन डिस्पोजल होने चाहिए. अगर यात्रियों को हेडफोन दिया जाता है तो हेडफोन को अच्छे से सेनेटाइज किया जाना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी किए गए ये निर्देश

दरअसल विमान में हर सीट में इंटरटेंटमेंट सिस्टम लगा होता है. इसमें यात्री अपनी पसंद के गाने, फिल्में या पहले से रिकॉडेड प्रोग्राम देख सकते हैं. इस कार्यक्रमों को देखने के लिए यात्रियों को एयरलांइस की ओर से इयरफोन या हेडफोन दिए जाते हैं जिन्हें यात्री जाते समय अपनी सीट पर ही छोड़ कर चले जाते हैं. कोरोना माहामारी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने डिस्पोजेबल इयरफोन या हेडफोन को सेनेटाइज कर देने के लिए कहा है.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस ने यात्रा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इन नियमों की जानकारी आपकी यात्रा को और आसान बना देगी. आइये जानते हैं इन नियमो के बारे में

 

सेनेटाइजर को लेकर बड़ी छूट

सामान्य तौर पर फ्लाइट में लिक्विट आइटम जेसे जैल, पेस्ट और इस तरह के मिलते जुलते उत्पाद 100 एमएल से ज्यादा ले जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयर 350 एमएल की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति दी जा रही है. सेनेटाइजर के अलावा अन्य सभी उत्पादों के लिए अभी भी अधिकतम सीमा 100 एमएल है.

इंडियन मोबाइल नम्बर देना है जरूरी

आप डोमेस्टिक फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं या देश के बाहर वंदे भारत अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं आपको अनिवार्य तौर पर अपना इंडियन मोबाइल नम्बर टिकट बुक करते समय देना होगा. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

केबिन क्रू को तुरंत दें जानकारी

फ्लाइट के दौरान अगर आपको थकान, बुखार, बेचैनी या सांस में दिक्कत जैसी शिकायत होती है तो आपको शांत रहें और तुरंत इसकी जानकारी केबिन क्रू को दें. फ्लाइट में इस तरह की हालत को संभालने के लिए केबिन क्रू को खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है. केबिन क्रू को इस बात की भी ट्रेनिंग दी गई है कि किसी यात्री में अगर कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें किस तरह से हैंडल करना है.