गुजरात (Gujarat) में साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) और सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के बीच अपनी तरह की पहली सेवा में उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाला 19 सीटर सीप्लेन (SeaPlane) रविवार को मालदीव से भारत पहुंचा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और नर्मदा जिले में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच देश की पहली सीप्लेन सेवा शुरू की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भारत की इस पहली सर्विस का शुभारंभ करेंगे. इस मुहिम से पर्यटन को काफी फायदा मिलेगा

पीएम मोदी इससे पहले एक बार साबरमती रिवर फ्रंट से अहमदाबाद के लिये सीप्लेन से उड़ान भर चुके हैं.

समुद्र में भी चल सकने वाला विमान अहमदाबाद जाने के रास्ते में यहां पहुंचा और वेंदुरुथी चैनल में सुरक्षित उतरा. 

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर को की जा सकती है.

नौसेना की जैटी में सीप्लेन में आगे की यात्रा के लिए ईंधन भरा गया. दक्षिणी नौसैनिक कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग अधिकारी वाइस एडमिरल ए के चावला ने सीप्लेन के चालक दल के सदस्यों का अभिनंदन किया.

स्पाइसजेट शुरू कर रही है सर्विस

प्राइवेट विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) कंपनी ने ट्विन ओटर 300 सीप्लेन को किराए पर लिया है जिसमें एक बार में 12 यात्री उड़ान भर सकेंगे. स्पाइसजेट ने इसके लिए मालदीव से सीप्लेन खरीदने का सौदा दिया है. 

गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने इस साल जुलाई में सीप्लेन सेवा के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत चार जल एयरोड्रमों के निर्माण के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ त्रिपक्षीय समझौते में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

एक वाटर एयरोड्रम या सीप्लेन बेस खुले पानी का एक ऐसा इलाका होता है, जिसका इस्तेमाल सीप्लेन, फ्लोट-प्लेन और एम्फीबियस विमानों द्वारा लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए किया जाता है. अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट, नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार सरोवर बांध, भावनगर जिले के पालीताना में शतरुंजी बांध और मेहसाणा जिले के धौरी बांध में वाटर एयरोड्रम की योजना बनायी गई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गुजरात में इस सेवा के शुरू होने के बाद गुवाहाटी, अंडमान निकोबार और यमुना से उत्तराखंड में टप्पर बांध सहित कई रूट्स पर सीप्लेन सर्विस को शुरू करने की योजना बनाई गई है.