Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र सरकार ने बजट 2023 पेश करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य का बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जेट फ्यूल (Jet Fuel) पर वैल्यु ऐडेड टैक्स यानी VAT को घटाने का फैसला लिया जाता है. अब ATF पर 25 की जगह 18 फीसदी का वैट लगेगा. नई दर मुंबई, पुणे और रायगढ़ में लागू होगी. एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले टैक्स में कटौती पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई.

VAT की दर 25 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि VAT की दर 25 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने से एविएशन सेक्टर को राहत मिलेगी. अभी फ्यूल की कीमत बहुत ज्यादा है. कीमत घटने पर एयरलाइन्स को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती का फायदा मिलेगा और एयर कनेक्टिविटी की दिशा में यह  उठाया गया सकारात्मक कदम है. इस ट्वीट के मुताबिक, महाराष्ट्र अब उन 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के दायरे में आ गया है, जिसने बीते 18 महीने में VAT की दरों में बदलाव किया है.

ATF का लेटेस्ट प्राइस क्या है?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च 2023 के अनुरूप ATF की दर दिल्ली में 107750.27 रुपए प्रति किलोलीटर है. कोलकाता की दर 115091.33 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई की दर 106695.61 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई की दर 112497.99 रुपए प्रति किलोलीटर है.

कई और बड़ी घोषणाएं की गईं

इसके अलावा भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री का पोर्टफोलियो संभाल रहे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब 1 रुपए में बीमा फसल योजना किसान रजिस्टर कर सकेंगे. बजट में धान के किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई है. महात्मा ज्योतिराव फुले जनरोग्य योजना में बीमा कवर 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. इसमें 200 नए अस्पताल शामिल किए जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें