पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दीपावली पर एक बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे (Kushinagar airport) से अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International flights) शुरू करने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर ( Gorakhpur) से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाईअड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का फैसला किया. यह देश में 29वां और उत्तर प्रदेश में आगामी जेवर हवाई अड्डे समेता चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा.

अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे (Kushinagar airport) के रणनीतिक महत्व के बारे में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि यह पूरा इलाका 'बुद्ध सर्किट' ( Buddha Circuit) का हिस्सा है और इस सुविधा से विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.

लखनऊ से इन शहरों के लिए सर्विस

घरेलू एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) लखनऊ (Lucknow) समेत कई शहरों से सीधी उड़ान सेवा बढ़ा दी है. इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से अहमदाबाद, पटना, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पुणे और रायपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दे रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंडिगो ने लखनऊ से चलने वाली घरेलू उड़ान का मिनिमम किराया भी तय कर दिया है. लखनऊ से चेन्नई के लिए शुरुआती किराया 5107 रुपये तय किया गया है.