Jettwings Airways EOI for Go First: ठप पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को खरीदने के लिए एक और कंपनी ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. जेटविंग्स एयरवेज ने गुरुवार बताया कि उसने Go First के ऑपरेशन को संभालने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दाखिल किया है. गो फर्स्ट (GO First) दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है. जेटविंग्स एयरवेज (Jettwings Airways) का मुख्यालय असम के गुवाहाटी शहर में है. इसे हाल ही में एक अनुसूचित यात्री एयरलाइन के रूप में संचालित करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असम के प्रमुख उद्यमियों- संजीव नारायण और अनुपम शर्मा द्वारा समर्थित जेटविंग्स एयरवेज ने गो फर्स्ट के लिए आशय पत्र (EOI) दाखिल किया है. एयरलाइन ने कहा कि अपने मूल शहर गुवाहाटी को देशभर के प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने के लिए उसके पास ठोस योजनाएं हैं. 

3 मई से ठप पड़ी है एयरलाइन

इंजन और आर्थिक संकटों का सामना कर रही गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से ठप हैं और वह स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यावाही का सामना कर रही है. वित्त वर्ष 2021-22 में गो फर्स्ट का परिचालन राजस्व 4,183 करोड़ रुपये रहा था. 

15 अक्टूबर तक कैंसिल हैं फ्लाइट्स

गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने 15 अक्टूबर तक अपनी सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है. X पर एक पोस्ट कर उन्होंने कहा, "हमें ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 31 अगस्त 2023 तक रद्द रहेगी. हमें फ्लाइट्स के रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधाओं के लिए खेद है. हमें ज्ञात है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान में बाधा आई है. आपको पता होगा कि कंपनी ने त्वरित समाधान और परिचालन को दोबारा संचालित करने के लिए एप्लिकेशन फाइल की है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू कर देंगे."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें