एक समय में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज (Jet Airways) आज रात से बंद हो जाएगी. बैंकों ने जेट एयरवेज को 400 करोड़ रुपए की आपातकाल ऋण सहायता देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही एयरलाइन के बैठने का खतरा तय माना जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृतसर जाएगी आखिरी उड़ान

अगले कुछ घंटों में यदि जेट एयरवेज को अप्रत्याशित रूप से कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो बुधवार की रात 10:30 बजे उसकी आखिरी उड़ान होगी और उसके बाद जेट एयरवेज की केवल कहानियां ही बचेंगी. अमृतसर-मुंबई की उड़ान जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान होगी.

जेट ने अस्थायी रूप से कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए कर्जदाताओं से 400 करोड़ रुपये की अंतरिम निधि की मांग की थी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले बैंकों का कंसोर्टियम फिलहाल एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है, ताकि 8,400 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली की जा सके.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

जेट एयरवेज को कर्जदाताओं द्वारा 400 करोड़ रुपये देने से इनकार के बाद आज रात 10:30 बजे जेट की आखिरी फ्लाइट उड़ान भरेगी. जेट एयरवेज के बोर्ड द्वारा कंपनी के सीईओ विनय दुबे को विमानन सेवा पूरी तरह बंद करने का फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही 25 साल पुरानी जेट एयरवेज का सफर रुक जाएगा.