संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने बैंकों को कर्ज की मूल किस्त और ब्याज का भुगतान करने में चूक की है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा, "भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम (बैंकों का समूह) को ब्याज और मूल किस्त देने में देरी हुई है. इसका भुगतान 31 दिसंबर 2018 को होना था. नकदी प्रवाह में अस्थायी गड़बड़ी के चलते यह देरी हुई." 

जेट एयरवेज ने कहा कि इस संबंध में बैंकों के साथ बातचीत हुई है. जेट एयरवेज पिछले कुछ समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है और कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है.

हाल में जेट के संस्थापक और चेयरमैन नरेश गोयल ने कंपनी के कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी थी. कर्मचारियों को लिखे गए पत्र में गोयल ने गुजारिश की थी कि मीडिया रिपोर्ट पर ध्यान दिए बिना अपना काम करें और कंपनी पर भरोसा रखें. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि मैनेजमेंट मुश्किलों से उबरने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटा हुआ है. उन्होंने इस वक्त कंपनी के खर्चों को घटाने और कमाई को बढ़ाने में सभी कर्मचारियों से योगदान करने की भी अपील की थी.