रिपोर्ट : बृजेश मिश्रा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट एयरवेज (Jet Airways) के प्रमोटर नरेश गोयल और अनिता गोयल से जांच एजेंसियां जल्द ही पूछताछ शुरू कर सकती हैं. नरेश गोयल और अनिता गोयल को शनिवार को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया था. गोयल को मुंबई एयरपोर्ट हवाई जहाज में बैठने के बाद भी उतार लिया गया. जेट एयरवेज़ और एतिहाद की सब्सिडरी जेट प्रिविलेज को लेकर ED जांच कर रही है. 

ED जानना चाहता है कि किस तरह एक विदेशी एयरलाइन एतिहाद ने जेट प्रिविलेज में 49 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई. ED इस मामले में FEMA नियमों के उल्लंघन को देख रही है. जबकि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने शुरुआती जांच में फंड डाइवर्जन के संकेतों को देखते हुए SFIO जांच की सिफारिश की है. 

कर्मचारी ने भी की शिकायत

'जी बिजनेस' के सूत्रों के मुताबिक नरेश गोयल को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए 3 पक्षों की ओर से अर्जियां थीं. बैंकों और कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अलावा जेट के एक कर्मचारी संगठन की ओर से भी शिकायत थी. 

देश से बाहर जाने पर रोक

नरेश गोयल की जेट में हिस्सेदारी को बनाए रखने की कोशिशों पर पानी फेर सकती है. क्योंकि नरेश गोयल और अनिता गोयल कई निवेशकों के साथ सीधे तौर पर बातचीत कर रहे थे. नरेश गोयल की ग्राउंडेड जेट एयरवेज में 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि एतिहाद का हिस्सा 24 फीसदी है.

जांच एजेंसियां करेंगी पूछताछ?

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां नरेश गोयल को समन भेजेंगी. यह नोटिस ED और SFIO की ओर से भेजा जाएगा. ED इस जांच में पता लगाएगा कि एतिहाद का हिस्सा 49% से अधिक कैसे है. MCA को जेट एयरवेज की जांच में फंड डाइवर्जन के संकेत मिले थे. MCA की ओर से SFIO को जांच की सिफारिश की गई थी. IT डिपार्टमेंट की ओर से भी टैक्स चोरी की जांच चल रही है.  

कहां से आया था अलर्ट?

गोयल व उनकी पत्‍नी को रोकने के लिए बैंकों के अलावा MCA की ओर से अर्जी दी गई थी. 1 जेट कर्मचारी ने भी रोकने की गुजारिश की थी. हैरानी की बात है कि इस रोक के बाद गोयल को बोर्डिंग पास कैसे जारी हुआ. इमिग्रेशन अलर्ट होने पर पहले ही रुकना चाहिए था.