जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए निवेशकों की तलाश तेज हो गई है. बैंकों की ओर से एसबीआई (SBI) कैप्स ने हिस्सा खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वालों के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी कर दिया. लेकिन पहले दिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और आज (10 अप्रैल) बोली का आखिरी दिन है. किसी भी निवेशक को कम से कम 31.20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदनी होगी. जबकि अधिकतम 75 फीसदी तक हिस्सेदारी लेने का विकल्प होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट के लिए खरीदारों की तलाश जारी 

हालांकि बैंकों की ओर से की गई 1500 करोड़ रुपए की फंडिंग पर कोई सफाई नहीं आई. एक्‍सप्रेशन ऑफ इंटरेस्‍ट में रणनीतिक निवेशकों के लिए 3 साल के अनुभव की शर्त रखी गई है. उनकी कम से कम 1000 करोड़ रुपए की आर्थिक हैसियत जरूरी है. जेट को खरीदने के लिए वित्तीय संस्थान, MFs और PEs भी बोली लगा सकते हैं. वहीं FIs के लिए 2000 करोड़ रुपए के फंड मैनेजमेंट की शर्त रखी गई है. अगर कंसोर्शियम है तो 3 से अधिक साझीदार नहीं हो सकते. राज्य, केंद्र और PSUs भी खरीद में हिस्सा ले सकते हैं.

 

इन नामों को लेकर चर्चा

-डेल्टा एयर,एयरफ्रांस-KLM,   

-टाटा के साथ सिंगापुर एयरलाइंस

-NIIF, अदानी ग्रुप, क़तर एयरवेज़

-प्राइवेट इक्विटी फंड KKR, TPG

-ओमान एयर, एतिहाद के भी नाम