वैलेंटाइन डे आने वाला है. अगर आप भी इस मौके पर अपने चहेते के साथ देश में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जेट एयरवेज एक प्यार भरा ऑफर आपके लिए लेकर आई है. इसमें आपको घरेलू उड़ान के लिए फ्लाइट टिकट बुक करने पर पूरे 14 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. हां, इस ऑफर के तहत आपको जेट एयरवेज की वेबसाइट jetairways.com या मोबाइल ऐप पर बुकिंग करनी होगी. यह ऑफर वन वे और रिटर्न दोनों पर लागू है. बुकिंग के समय आपको प्रोमोकोड LOVEAFARE का इस्तेमाल करना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग और यात्रा की तारीख

हर साल 14 फरवरी से सात दिनों के वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर आप डिस्काउंट वाले इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 14 जनवरी 2019 से लेकर 19 जनवरी 2019 के बीच बुकिंग करनी होगी. साथ ही आपको यात्रा की तारीख 14 फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2019 के बीच तय करनी होगी. एक खास बात जो आपको ध्यान रखनी होगी कि इस ऑफर के तहत मिलने वाला 14 प्रतिशत का डिस्काउंट जेट एयरवेज के द्वारा संचालित प्रीमियर और इकोनॉमी क्लास के बेस किराए पर लागू है.

इन बातों का रखें ध्यान

जेट एयरवेज के इस ऑफर में कुछ अहम बातों का आपको खयाल रखना होगा. यह ऑफर किसी अन्य ऑफर या पेशकश के साथ समायोजित नहीं किया जाएगा. साथ ही यह ऑफर बुकिंग क्लास- बी पर और मल्टीसिटी ऑप्शन पर लागू नहीं है. इसके अलावा इसमें बच्चे पर डिस्काउंट, तारीख में परिवर्तन, फ्लाइट में बदलाव, रिफंड चार्ज, वीकेंड सरचार्ज, ब्लैक आउट पीरियड, यात्रा प्रतिबंध या फ्लाइट पर प्रतिबंध आदि किराया संबंधी नियमों के मुताबिक ही लागू होगा.

 

जेट के पास अधिकार सुरक्षित 

इस ऑफर में बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी तरह का बदलाव करने का अधिकार जेट एयरवेज के पास होगा. इसके अलावा ऑफर में किसी चीज को जोड़ने, संशोधन करने और शर्तों में फेरबदल करने का भी अधिकार रहेगा.