Air India on Israel-Palestine Conflict: इजराइल में चल रहे हमास हमले को देखते हुए टाटा ग्रुप की एयर लाइन कंपनी Air India ने दिल्ली और तेल अवीव के बीच अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. इस हमले में कम से कम 40 इजराइली लोगों की जान चली गई है और 700 से ज्यादा घायल हो गये हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर, 2023 तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यात्रियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी सहायता दी जा रही है.

इजराइल पर हमास ने किया हमला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'द टाइम्स ऑफ इजराइल' की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्थित आतंकवादी समूह ने शनिवार सुबह इजराइल पर एक अभूतपूर्व हमला किया, हजारों रॉकेट दागे और जमीन, समुद्र तथा हवा से इजरायली क्षेत्र में बंदूकधारियों को भेजा, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.

इज़राइल द्वारा योम किप्पुर पर आश्चर्यजनक आक्रमण की 50वीं वर्षगांठ मनाने के एक दिन बाद हुए इस हमले ने इज़राइली सेना और सुरक्षा बलों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया है. इजरायली दैनिक ने निवासियों के हवाले से कहा कि हमास के बंदूकधारियों ने कम से कम एक सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया. वे इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को मार रहे थे और कब्जा कर रहे थे, जाहिर तौर पर इजरायली बलों की ओर से बहुत कम प्रतिरोध था.

भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को दी सलाह

इजराइल के दक्षिण में अभूतपूर्व युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को 'सतर्क रहने' और 'सुरक्षा नियमों का पालन' करने की सलाह दी है. दूतावास ने अपने परामर्श में कहा कि इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें.

परामर्श अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं में जारी किया गया है. दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें