Silchar airport news: कोरोना काल की इस त्रासदी में जिम्मेदारी निभाने की बजाय लोग खिलवाड़ करने लगे हैं. इसकी एक झलक सिलचर एयरपोर्ट (Silchar Airport) पर देखने को मिला है. जरूरी कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) से बचने के लिए असम के सिलचर एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा पैसेंजर्स ने हंगामा किया और वहां से भाग गए. यह मामला बीते बुधवार यानी 21 अप्रैल का है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी और कहा कि इन लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

690 पैसेंजर्स सिलचर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे (690 passengers arrived at Silchar Airport) 

खबर के मुताबिक, कछार जिले के अतिरिक्त उपायुक्त सुमित सत्तवान ने बताया कि छह फ्लाइट से देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 690 पैसेंजर्स सिलचर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टेस्ट के लिए एयरपोर्ट पर और पास में स्थित तिकोल मॉडल अस्पताल में इन पैसेंजर्स के नमूने लिए जाने थे. अधिकारी ने कहा कि टेस्स्ट के लिए 500 रुपये के पेमेंट को लेकर करीब 300 पैसेंजर्स ने इन दोनों स्थानों पर हंगामा किया.

सभी पैसेंजर्स के लिए कोविड-19 टेस्ट जरूरी (Covid-19 test required for all passengers) 

असम सरकार ने राज्य में हवाई मार्ग से पहुंचने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए कोविड-19 टेस्ट जरूरी कर दी है जिसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्री की जाती है और फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट की जाती है जिसके लिए 500 रुपये का पेमेंट करना होता है. रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमणमुक्त पाए जाने वाले पैसेंजर्स को भी आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होता है. यह उल्लेख करते हुए कि यात्रियों ने नियमों का उल्लंघन किया, अधिकारी ने कहा कि हमारे पास उन लोगों का ब्योरा है और हम उनका पता लगाएंगे. 

आपराधिक कार्रवाई जल्द होगी शुरू (Criminal action will begin soon) 

अधिकारी हम भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करना) और दूसरी संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक कार्रवाई शुरू करेंगे. अधिकारी ने बताया कि 690 पैसेंजर्स में से 189 की जांच की गई जिनमें से छह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कई पैसेंजर्स को टेस्ट से छ्रट दी गई क्योंकि उनका गंतव्य असम की जगह मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पड़ोसी राज्यों का था. असम सरकार ने बुधवार रात घोषणा की थी कि बाहर से आ रहे सभी पैसेंजर्स को आवश्यक रूप से सात दिन के होम आइसोलेशन में रहना होगा. राज्य में संक्रमण के अब तक 2,29,138 मामले सामने आ चुके हैं और 1,150 लोगों की मौत हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.