IRCTC Flight Ticket Booking: देश में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है और कई राज्य सरकारों ने घूमने में पाबंदियां कम की हैं, ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इस बार IRCTC Air App के जरिए टिकट बुक कराना. अगर आप IRCTC Air App के जरिए हवाई टिकट बुक करेंगे तो आपको निश्चित तौर पर एक बेनेफिट जरूर मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में किए गए एक ट्वीट के जरिए IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने बताया कि भारतीय सैनिकों और उनके परिवार वालों के लिए स्पेशल डिफेंस फेयर की भी सुविधा दी गई है. अगर आप IRCTC Air App के जरिए ही हवाई टिकट बुक कराएंगे तो आप भी इन बेनेफिट्स का आनंद ले सकते हैं. अगर आपको इससे संबंधित ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप IRCTC Air की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल ले सकते हैं. आप air.irctc.co.in पर क्लिक करके इन ऑफर्स से संबंधित सभी डिटेल ले सकते हैं. 

 

 

 

आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से हाल ही में किए गए एक ट्वीट में कंपनी ने बताया कि भारतीय सैनिक (रिटायर्ड या सर्विंग) और उन पर निर्भर उनके परिवार के सदस्य स्पेशल डिफेंस फेयर का लुफ्त उठा सकते हैं.  IRCTC Air App के जरिए टिकट बुक करने पर सबसे कम कंवीनियंस फीस यानी 50 रुपए में ये काम हो जाएगा. आइए जानते हैं कि IRCTC Air App की तरफ से और क्या दूसरे बेनेफिट्स दिए जाते हैं...

  • ग्राहक 59 रुपए की सबसे कम कंवीनियंस फीस पर एयर टिकट बुक करा सकता है
  • एप के जरिए टिकट बुक कराने पर 50 लाख रुपए का फ्री ट्रेवल इंश्योरेंस मिलेगा
  • LTC टिकट बुकिंग के लिए अलग से सरकारी प्रमाणित कंपनी है
  • अगर आप IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर से टिकट बुक करेंगे तो 5% वैल्यू बैक का ऑफर मिलेगा

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें टिकट बुक

IRCTC Air App के जरिए हवाई टिकट बुक करना बहुत आसान है. जैसे आप बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुक करने के लिए करते हो, ठीक वैसे ही इसी ऐप पर भी प्रस्थान और आगमन जगहों को भरें, यात्रियों की संख्या बताएं, उड़ान भरने वाली तारीख बताएं. इसके बाद सभी फ्लाइट्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. अब आप अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.