Irctc Air Offer: घूमने का शौक हर किसी को होता है, कोई ट्रेन से ट्रेवल करके जाना पसंद करता है तो कोई हवाई रास्ते से. ऐसे में कोई ऑफर मिल जाए तो बात ही अलग होती है. इसी लिए irctc ने अपना एयर ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी से की गई फ्लाइट बुकिंग पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं देनी होगी. आईआरसीटीसी ने अपनी 24th anniversary के मौके पर ये तोहफा अपने कस्टमर्स को दिया है. ऑफर के बारे में सारी डिटेल यहां पढ़ लिजिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन से कर सकते हैं बुकिंग 

अगर आप  आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बुकिंग डेट्स 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तर कर सकते हैं. इस बीच अगर आप फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको कोई भी कन्वीनियंस फीस देने की जरुरत नहीं है. 

ऐसे कर लें बुकिंग 

ऑफर का लाभ उठाने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.air.irctc.co.in पर जाना होगा. इसके बाद अपना डेस्टिनेशन, डिपार्चर और रिटर्न टाइम सिलेक्ट करके टिकट बुक लें. 

क्या होती है Convenience Fees 

जब भी आप कोई टिकट बुक करते हैं तो आपसे टिकट किराये के अलावा भी पैसे चार्ज किये जाते हैं जो कि कन्वीनियंस फीस कहलाती है. लेकिन आईआरसीटीसी के एयर ऑफर के चलते ये एक्ट्रा पैसे नहीं चार्ज करने होंगे, आपको सिर्फ अपनी पसंदीदा क्लास और सीट के लिए पैसे खर्च करने होंगे.

फ्लाइट टिकट पर दिया जाता है डिस्काउन्ट 

IRCTC अपने कस्टमर्स को फ्लाइट बुकिंग के साथ कई ऑफर भी देता है, जैसे अगर आपके पास SBI VISA कार्ड है तो इंडियन रेलवे हवाई टिकट पर 5% तक का वैल्यू बैक देता है. और अगर आप EMI Network Card का इस्तेमाल करते हैं तो BJFINIRCTC कोड का यूज करके 300 रुपये तक का