International Flight शुरू करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्‍योंकि एविएशन रेगुलेटर DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं पर रोक को आगे बढ़ा दिया. अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगी. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी 2021 किया गया था. कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA ने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘26 जून, 2020 के सर्कुलर की वैधता बढ़ा दी गई है.’ इसके तहत भारत से आौर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेंगी. हालांकि चुनिंदा रूटों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दी जा सकती है. सर्कुलर के मुताबिक पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी.

Air Bubble में चुनिंदा उड़ानें जारी

बता दें कि भारत की शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च के बाद से निलंबित है, लेकिन मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं. इनके अलावा जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत भी उड़ानों को ऑपरेट किया जा रहा है.

इन देशों से है Pact

भारत ने अमेरिका (United states), ब्रिटेन (Britain), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), केन्या (Kenya), भूटान (Bhutan) और फ्रांस के साथ विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौता (Air bubble pact) किया है. DGCA ने अपने सर्कुलर में साफ किया कि यह रोक केवल नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर जारी रहेगी.

क्या है Air Bubble pact

इस समझौते के तहत भारत ने यात्री उड़ानों के ऑपरेशन के लिए खास समझौता किया है. इसे एयर बबल नाम दिया गया है. इसके जरिए संबंधित देशों के बीच उनकी एयर लाइनें उड़ानों का संचालन कर सकती हैं.

25 March से बंद हैं फ्लाइट

Covid 19 के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण 25 मार्च को यात्री हवाई सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू हो गई थीं. मई से वंदे भारत मिशन (Vande bharat mission) और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ किए गए विशेष समझौतों के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें