International Flights: नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगरतला से बांग्लादेश के ढाका और चटगांव के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार (19 फरवरी, 2022) को इस बात की घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने ट्वीट किया कि “आखिरकार, अगरतला का एमबीबी हवाईअड्डा अब ढाका और चटगांव के अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा के लिए तैयार है. इस पहल के लिए मेरा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी को हार्दिक धन्यवाद त्रिपुरा के लोगों के सपना को पूरा करने के लिए . ”

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जारी किया जाएगा EoI

न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक सीनियर ऑफिसर ने इस बात की डिटेल में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगरतला-ढाका और अगरतला-चटगांव के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विसेज अगले छह महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है. इसे लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय (MoCA) जल्द ही पहल करेगा. वह प्राइवेट एयरलाइंस से ईओआई (expression of interest) के लिए टेंडर जारी करेगा. जो एयरलाइंस इस रूट पर फ्लाइट ऑपरेट करना चाहती हैं वो टेंडर भर सकेंगी. 

बिप्लब कुमार देब ने दी जानकारी

बिप्लब कुमार देब ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि "बांग्लादेश के साथ प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा निश्चित रूप से त्रिपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देगी और राज्य को हवाई संपर्क के मामले में एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी. यह बांग्लादेश के लोगों को भी विभिन्न तरीकों से लाभान्वित करेगा और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा.” 

UDAN के तहत शामिल हुए ये रूट

मुख्यमंत्री के ओएसडी (Officer on Special Duty) संजय मिश्रा ने कहा कि एमओसीए ने इस इंटरनेशनल रूट को UDAN स्कीम के तहत शामिल किया है. उन्होंने कहा कि "एमओसीए अब निजी एयरलाइंस से (EoI) आमंत्रित करने वाली निविदाएं जारी करेगा, जो दो अंतरराष्ट्रीय मार्गों के साथ अपनी सेवाएं चलाने की इच्छा रखते हैं." ”

महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कपूर ने इस बारे मे पीटीआई को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रखा है. जिससे इंटरनेशनल फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू हो सके.

एयरपोर्ट में हैं सारी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि “अभी मैं यह नहीं कह सकता कि एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विसेज कब शुरू होंगी लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. नया टर्मिनल भवन जिसका वर्चुअली उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को किया था में सभी सुविधाएं हैं. कस्टम्स से इमिग्रेशन और अराइवल और डिपार्चर के लिए सेपरेट जोन जिससे इंटरनेशनल पैसेंजर्स को हैंडल किया जा सके.”