सस्‍ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने वियतनाम की वाणिज्यिक राजधानी हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) और कोलकाता (Kolkata) के बीच सीधी दैनिक फ्लाइट (Daily direct Flight) शुरू की है. एयरलाइन द्वारा दक्षिण पूर्व एशियाई देश की प्रशासनिक राजधानी हनोई से कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करने के कुछ दिनों बाद नई दैनिक सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बॉल्टर के अनुसार, नए रूट पर विकास की अपार संभावनाएं हैं और एयरलाइन अपनी दैनिक सेवाओं को दिन में तीन बार रैंप-अप कर सकती है.

बॉल्टर ने कहा कि वर्तमान में हमने कई (भारतीय) पर्यटकों को थाईलैंड भेजा और हम इन मार्गों पर एक ही तरह की मांग को फिर से करने की उम्मीद करते हैं."

वर्तमान में एयरलाइन बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजना पर है. यह पिछले 5 हफ्तों में म्यांमार, चीन, वियतनाम और कुवैत के लिए 4 उड़ानें शुरू कर चुकी है. वर्तमान में यह 60 घरेलू और 23 इंटरनेशनल रूट पर उड़ान भरती है.