आपको फ्लाइट (Flight) से जाना है और तत्काल आपके पास पैसे कम हैं तो कोई बात नहीं. आप कुल किराए का सिर्फ 10 प्रतिशत अमाउंट चुकाकर भी फ्लाइट टिकट बुकिंग (Flight Booking) कर सकते हैं. जी हां, घरेलू एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) के एक बेहद खास ऑफर से यह संभव है. दरअसल, एयरलाइंस ने पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल ऑफर फ्लेक्स पे (Flex Pay) की शुरुआत की है. हां, इसमें किराए का बकाया अमाउंट 15 दिनों में चुकाना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में क्या है खास 

इंडिगो के फ्लेक्स पेल ऑफर में सिर्फ 10 प्रतिशत अमाउंट देकर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं. इसमें कम से कम 400 रुपए पेमेंट करना होता है. टिकट का बकाया अमाउंट बुकिंग से 15 दिन तक में या फ्लाइट के डिपार्चर की तारीख से 15 दिन पहले पेमेंट कर सकते हैं. यहां ध्यान रहे कि यह ऑफर चुनिंदा तरह के किराए पर लागू है.

(IndiGo)

यहां करनी होगी बुकिंग

इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स को इंडिगो एयरलाइंस की ऑफिशिल वेबसाइट www.goindigo.in पर फ्लाइट की बुकिंग करनी है. यह ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए ही है. इंडिगो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बात का ध्यान रखें कि इस ऑफर में पैसेंजर्स किसी भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स या वाउचर के जरिये टिकट बुकिंग में पेमेंट नहीं कर सकता. फ्लेक्सी पे पीरियड बुकिंग की तारीख से शुरू होती है जो अगले 15 दिनों तक के लिए है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

...नहीं तो बुकिंग हो जाएगी कैंसिल

इस ऑफर के तहत अगर आपने फ्लेक्सी पे पीरियड या डेडलाइन के अन्दर टिकट का बकाया पैसा नहीं चुकाया तो आपकी बुकिंग ऑटोमैटिकली कैंसिल हो जाएगी. पैसेंजर्स इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप फ्लेक्सी पे ऑप्शन में टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो एयरलाइंस की वेबसाइट पर “Edit booking” ऑप्शन के जरिये करना होगा. अगर आप बुकिंग को कैंसिल कराते हैं तो फ्लेक्सी पे पेमेंट रिफंडेबल नहीं होगा.