संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने घोषणा की है कि वह उन रहवासियों के लिए प्रवेश पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटा रहा है, जिन्हें 12 सितंबर से पूरी तरह से टीका लगाया लिया हो. हालांकि साथ में शर्त ये रखी गई है कि लगाई गई वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की ओर से मान्यता प्राप्त हो. हटाए गए ट्रैवल बैन की लिस्ट में भारत समेत पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और अफगानिस्तान ऐसे 14 देश शामिल हैं. इन देशों के नागरिकों को भी 12 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है.

कोरोना केसेस घटने से लिया फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एक हफ्ते पहले, UAE ने फुली वैक्सीनेटेड यात्रियों के लिए पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने की घोषणा की. दरअसल इस तरह के कदम के पीछे देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट  आना बताया गया है. बीते हफ्ते से डेली केस 1,000 से कम हो गए हैं, जबकि वैक्सीनेशन दर 92% तक जा पहुंचा है, जो कि माल्टा के बाद दुनिया में सबसे अधिक है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

WHO मान्यतावाले टीके जरूरी

फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA)और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) दोनों ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन उन सभी देशों के लोगों के लिए खुला होगा, जिन्हें WHO से मान्यता प्राप्त टीके मिले हैं.

पब्लिक प्लेस में एंट्री के लिए करें रजिस्ट्रेशन

UAE की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAM के मुताबिक, यह फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण क्षेत्रों की गतिविधियों के बीच संतुलन बनाने और स्थायी सुधार और आर्थिक विकास को प्राप्त करने के राष्ट्रीय प्रयासों के समर्थन में देश की रणनीति के हिस्से के रूप में लिया गया है. UAE में मॉल्स और सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री पाने के लिए यात्रियों को ICA प्लेटफॉर्म या अल होस्न (Al Hosn application.) एप्लिकेशन के माध्यम से अपना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये टीके हैं WHO से प्रमाणित

जानकारी के लिए बता दें कि 3 जून तक, WHO द्वारा स्वीकृत COVID-19 टीकों में AstraZeneca, Oxford, CoviShield,Johnson & Johnson, Moderna, Pfizer, BioNTech, Sinopharm और Sinovac शामिल हैं. वहां की समाचार एजेंसी ने ये भी बताया कि पर्यटक वीजा पर आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर एक अनिवार्य PCR परीक्षण करना होगा.