SpiceJet employees strike: एविएशन कंपनी स्‍पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet airline) के कुछ कर्मचारी दिल्‍ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह हड़ताल पर चले गए. कर्मचारियों ने घटी हुई सैलरी के मसले पर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस बारे में स्‍पाइसजेट के स्‍पोक्‍सपर्सन का कहना है कि कंपनी की फ्लाइट्स का ऑपरेशन दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सामान्‍य रूप से चल रहा है. 

सीनियर अफसरों से बातचीत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍पाइसजेट के स्‍पोक्‍सपर्सन ने कहा कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों के एक ग्रुप के कुछ मसले हैं, जिस पर उनकी सीनियर अफसरों से मुलाकात हुई है. अब इस मसले को सुलझा लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के साथ अपने मुद्दों पर चर्चा की. जिन मुद्दों पर कर्मचारियों को दिक्‍कत थी, उनमें घटी सैलरी और उसका रिइम्‍बर्समेंट शामिल था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कर्मचारियों की कम आ रही है सैलरी 

स्‍पाइसजेट साल 2020 से कुछ कर्मचारियों को कम सैलरी दे रही है. कंपनी कोविड19 महामारी के चलते कंपनी के फाइनेंस पर हुए असर के चलते सैलरी में कटौती कर रही है. महामारी के चलते ट्रैवल पर लगी पाबंदियों के चलते कंपनी के रेवेन्‍यू पर असर हुआ है. इसके अलावा, इसी वजह से भारत में अन्‍य दूसरी एयरलाइंस भी 2020 से ही कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर रही हैं. 

कोरोना महामारी से ट्रैवल पर लगी पाबंदियां 

भारत में मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन के चलते लगाई गई पाबंदियों के बाद घरेलू और अंतराराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके चलते एयरलाइंस का ऑपरेशन पर पूरी तरह ठप रहा. बाद में सरकार ने घरेलू रूट पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ ऑपरेशंस को मंजूदी दे दी. अभी भी रेग्‍युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक जारी है. हालांकि, एयर बबल बायलेटरल एग्रीमेंट के जरिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स का लिमिटेड ऑपरेशन हो रहा है.