GoAir Direct Flight to Doha: भारतीय एयरलाइन कंपनी GoAir अब दोहा (Doha) के लिए सीधी उड़ान भरेगी. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. कंपनी के बयान के मुताबिक, गल्फ देशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए GoAir अब दोहा के लिए सीधा फ्लाइट्स चलाएगी. कंपनी के बयान के मुताबिक, दोनों देशों के बीच एयर बबल एग्रीमेंट समझौते के तहत GoAir की तरफ से ये सुविधा दी जा रही है. GoAir मुंबई, कोच्चि और कन्नौर से दोहा के लिए सीधी फ्लाइट चलाएगी. अगर आप भी दोहा, कतर के लिए सीधी फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए ये एक राहत की खबर हो सकती है. GoAir की फ्लाइट्स दोहा के लिए 5 अगस्त से उड़ान भरेगी. आइए इन फ्लाइट्स से संबंधित पूरा शेड्यूल जानते हैं...

हफ्ते में किन दिन उड़ेंगी फ्लाइट्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई से दोहा के बीच GoAir की हफ्ते में चार बार फ्लाइट उड़ान भरेगी. जबकि कोच्चि-दोहा-कोच्चि और कन्नौर-दोहा-कन्नौर के लिए उड़ानें हफ्ते में दो ही बार उड़ेंगीं. यात्रियों को और सुविधा देने और बिना किसी रुकावट के यात्रा पूरी करने के उद्देश्य से GoAir ने इन डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरुआत की है.

एक फ्लाइट के टिकट की कीमत?

  • मुंबई-दोहा-मुंबई - 26,666 रुपए से शुरू
  • कोच्चि-दोहा-कोच्चि - 37,118 रुपए से शुरू
  • कन्नौर-दोहा-कन्नौर - 32,332 रुपए से शुरू

GoAir के सीईओ कौशिक खोना का कहना है कि दोहा से और दोहा के लिए भारत से भरी जाने वाली उड़ानों से गल्फ देश में हमारा दबदबा बढ़ेगा. दोहा में अपने ऑपरेशनल फ्लाइट्स शुरू करने से कंपनी को काफी ग्रोथ होगी. उन्होंने आगे कहा कि कतर और भारत के बीच हमेशा से दोस्ती, बिजनेस और डिप्लोमेसी का एक खास रिश्ता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दोहा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट से हम कई नौकरियां भी जनरेट करेंगे.

यहां देखिए फ्लाइट शेड्यूल

रूट                 प्रस्थान    आगमन

मुंबई-दोहा           20:10    21:00

दोहा-मुंबई           22:00    04:00

कोच्चि-दोहा        19:45    21:30

दोहा-कोच्चि        22:30    05:30

कन्नौर-दोहा        20:00    21:30

दोहा-कन्नौर        22:30    05:15