International Flights: भारत के लिए और भारत से शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को बताया कि 15 दिसंबर से एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने निलंबित है. हालांकि लगभग 28 देशों के साथ एयर बबल सिस्टम के तहत भारत से और भारत के लिए पिछले साल जुलाई से ही स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एविएशन रेगुलेटर DGCA को लेटर लिखकर शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने के लिए आगे की आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

15 दिसंबर से शुरू हो सकती है अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

एक बयान में कहा गया भारत के लिए और भारत से शेड्यूल कॉमर्शियल अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर सर्विस को फिर से शुरू करने के मामले को लेकर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से जांच की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि शेड्यूल कॉमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर्स उड़ान को 15 दिसंबर, 2021 से फिर से शुरू किया जा सकता है.

इसके बाद यदि कोई देश किसी अन्य देश के लिए शेड्यूल पैसेंजर फ्लाइट्स संचालित करना चाहता है, तो यह तय करने के लिए एक द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते पर बातचीत करनी होगी कि दोनों देशों के बीच कितनी उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.

DGCA ने जारी की अधिसूचना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एविएशन मिनिस्ट्री का पत्र मिलने के बाद अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने के बारे में एक औपचारिक अधिसूचना जारी की.

कोरोना के खतरों का रखा जाएगा ध्यान

एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि जिन देशों को हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना वायरस से संबंधित जोखिम से बाहर रखा है, उन्हें द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौतों के अनुसार पूर्ण क्षमता का अधिकार मिलेगा.

हेल्थ मिनिस्टर ने शुक्रवार को एक सर्कुलर में यूनाइटेड किंगडम समेत यूरोप के देश, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंग्लादेश, बोस्तवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्बे, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल को खतरे की सूची में रखा है.